जालोर के एनएचएम संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण व आरजीएचएस लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जालोर के एनएचएम संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण व आरजीएचएस लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जालोर .राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत जालौर जिले में कार्यरत संविदाकर्मियों ने राजस्थान एन.एच.एम. संविदाकर्मी महासंघ के बैनर तले अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विज्ञापन


संघ के जिलाध्यक्ष सुशील माथुर ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत राज्यभर में स्वीकृत 4518 पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों का नियमितीकरण राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन अब तक पात्र संविदाकर्मियों को नियमितीकरण का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। साथ ही संघ ने यह भी मांग रखी कि संविदाकर्मियों को आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभ भी प्रदान किया जाए, जिससे उन्हें एवं उनके परिवारों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। इसी संदर्भ में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विज्ञापन


उन्होंने बताया कि यदि आगामी दिनों में नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संगठन को जिला एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। महासंघ ने राज्य सरकार से जालौर सहित प्रदेशभर के संविदाकर्मियों के हित में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है। इस अवसर पर इन्द्र कुमार , संजय सोनी, इमरान बेग, गौतम राठौड़, रमेश कुमार, फूला राम, अवनीश,  नारायण लाल, गिरिराज गुप्ता, भंवर सिंह, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, भरत कुमार मेघवाल, युवराज सहित एनएचएम कार्मिक उपस्थित रहे।