रोटरी प्रांतपाल मोहन पाराशर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

रोटरी प्रांतपाल मोहन पाराशर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

जालोर. नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सीए मोहन पाराशर को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय प्रांत संख्या 3055, जो पश्चिमी राजस्थान, उत्तर गुजरात, कच्छ तथा अहमदाबाद क्षेत्र को सम्मिलित करता है, के वर्ष 2024-25 के प्रांतपाल रोटेरियन मोहन पाराशर एवं पत्नी अनिता को साउथ एशिया स्तर पर रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष फ्रांसेस्को अरेज़ो, बोर्ड निदेशक के पी नागेश, एम मूर्गानन्दम, ट्रस्टी प्रतिनिधि ब्रिट असेबोल द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।  14 से 16 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित साउथ एशिया रोटरी इंस्टिट्यूट सम्मेलन “तेजस” में उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान की गई अनुकरणीय उपलब्धियों—विशेष रूप से रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से चैरिटेबल कार्यों, 10 नए रोटरी क्लबों की स्थापना, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 19.34% की सर्वाधिक सदस्य वृद्धि, तथा रोटरी की पब्लिक इमेज सशक्तिकरण—के लिए व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। इस कन्वेंशन का उद्घाटन सत्र में उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि थे।  

विज्ञापन

जालोर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने बताया कि गत वर्ष में उल्लेखनीय योगदान के लिए जालोर रोटरी क्लब को एनुअल फंड चैलेंज अवॉर्ड (गोल्ड श्रेणी) से भी सम्मानित किया गया है। गत वर्ष के प्रांतीय महासचिव कानाराम परमार ने कहा कि प्रांतपाल मोहन पाराशर के नेतृत्व में कुल 18 अवॉर्ड्स प्राप्त हुए, जो एक रिकॉर्ड है और प्रभावी नेतृत्व, टीमवर्क तथा समावेशी प्रयासों का प्रमाण है। इसमें 14  क्लब को भी विशिष्ट योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया। अगले वर्ष की रोटरी इंस्टिट्यूट के लिए उन्हें प्रांत का प्रमोशन चेयर भी घोषित किया गया है। प्रांतपाल मोहन पाराशर ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी क्लब अध्यक्षों, उत्कर्ष टीम के सदस्यों और रोटरी परिवार के मजबूत सहयोग को देते हुए कहा कि “यह सम्मान हम सभी का है। यह हमें आने वाले वर्षों में और अधिक ऊर्जा, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ सेवा कार्य करने की प्रेरणा देता है।”