श्री क्षत्रिय युवक संघ संरक्षक स्व. रोलसाहबसर को दी श्रद्धांजलि

जालोर. राजपूत सभा भवन आहोर में श्री क्षत्रिय युवक संघ संरक्षक भगवानसिंह रोलसाहबसर को सभा के दौरान राजपूत समाज सहित सर्वसमाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के सरंक्षक भगवानसिंह केवल क्षत्रिय युवक संघ के मुखिया ही नहीं रहे अपितु सर्व समाज और मानव मात्र के साथ साथ भारतीय संस्कृति के लिए पुरोधा बनकर जिस प्रकार से उन्होंने एक क्षत्रिय का जन्म के अनुरूप कार्य होना चाहिए वह जीवन जीकर एक आदर्श की स्थापना की । उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कर्म आधारित जीवन से क्षत्रिय को श्रेष्ठ और आदर्श साबित करके बताया।
विज्ञापन
यह बात बुधवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही गई। संघ संरक्षक एवं मार्गदर्शक के देहावसान पर उनकी स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के राजपूत समाज, सर्वसमाज के सैकड़ो गणमान्य लोगों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने उनके प्रति आस्था और श्रद्धा प्रकट की। तनसिंह द्वारा रचित झनकार गीतमाला में से श्रद्धांजलि गीत "जलवे अनेक रण के दिखा कर चले गए......" अमरसिंह चादना द्वारा गायन के साथ उपस्थित सैकड़ो लोगों और स्वयंसेवकों द्वारा भगवानसिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत प्रचारक खीमाराम सुथार ,पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, शिवपालसिंह भेंसवाड़ा, ईश्वरसिंह थुंबा, अचल सिंह बालोत, सचिन राजपुरोहित ने उनसे जुड़े हुए विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए एक क्षत्रिय के जीवन के लिए आवश्यक बातें भगवानसिंह में पाए जाने की स्मृतियां सुनाई तथा उनके दिए हुए संस्कारों को प्रकाश पुंज के रूप में अंगीकार करने की बात कही।
विज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में कानसिंह मिठड़ी द्वारा प्रार्थना के साथ मंत्र उच्चारण किया गया। कार्यक्रम में दशरथसिंह सेदरिया, अर्जुनसिंह मालपुरा, जब्बरसिंह प्रतापगढ़, जब्बरसिंह तरवाड़ा, तेजसिंह रसियावास, विक्रमसिंह रातड़ी, कुंदनसिंह थुंबा, मदनसिंह भेंसवाड़ा, समदर सिंह कोराना, मांगीलाल प्रजापत, लालाराम देवासी , रघुवीरसिंह चारण, पुखराज, मदनसिंह थुंबा, खुमानसिंह दुदीया, चक्रवर्तीसिंह देशु, चन्दनसिंह कोराना, नरेंद्रसिंह शेखावत, जयसिंह अकोरापादर, अमरसिंह ऊंण, बृजपालसिंह बाला, मोरध्वजसिंह बाला, वीरबहादुरसिंह आसाडा , महिला शक्ति में सुमनकंवर बेदाना, रितुकंवर खिवाँदी, संपतकंवर ऊंण, संतोषकंवर उखरडा सहित शहरवासी और महिला स्वयंसेविका उपस्थिति रही। सभा का मंच संचालन उम्मेदसिंह ऊंण द्वारा किया गया।