अभयदास की कथा कराने वाली समिति की प्रेसवार्ता, सदस्य बोले- महाराज की अति महत्वाकांक्षा के कारण हिंदुत्व में समरसता की बजाय बिखराव हुआ

जालोर. सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति के द्वारा पत्रकार का वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को समिति के कानाराम मेघवाल व गजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा सम्बोधित किया गया।
समिति के गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आयोजन समिति ने श्रावण माह में विभिन्न धार्मिक कथा हेतु अभयदास महाराज तखतगढ़ धाम के द्वारा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की अध्यक्षता में जालोर चातुर्मास का निमंत्रण अभयदास महाराज की इच्छा अनुसार स्वीकार किया। जिसमें नगर प्रवेश कलश यात्रा ऐतिहासिक रही। समिति बड़े खेद के साथ जालौर की जनता को अवगत करवाना चाह रही है कि अभयदास महाराज अच्छे ज्ञानी श्रेष्ठ कथाकार संत ओजस्वी वाणी के धनी होने पर भी मूल विषय से विचलित हुए आयोजन समिति को दरकिनार कर स्वयंभू बनकर कार्य करने से जालोर के हिंदू समाज संत महात्मा समाज तथा हिंदुत्व में समरसता के बजाय बिखराव होने लगा। महाराज से बार बार आयोजन समिति द्वारा विनम्र निवेदन किए जाने के उपरांत भी अपनी हठधर्मिता बनी रही,जो ज्ञानी साधु संत के लिए शोभनीय एवं जालौर निवासियों के लिए उचित नहीं था। आयोजन समिति को मंच से बार-बार अपमानित करने विभिन्न दोषारोपण करने के फलस्वरुप अपना निर्णय महाराज को बताया गया ।महाराज स्वयं की इच्छा से अपने पैतृक निवास तखतगढ़ पधार गए।
विज्ञापन
आयोजन समिति ने किसी साधु संत भगवाधारी होने से उनके विरुद्ध कोई शब्द नहीं बोलना उचित समझा, लेकिन वर्तमान में महाराज द्वारा राशि के दुरुपयोग एवं व्यवस्था के संबंध में आरोप आयोजन समिति पर खुलेआम लगाकर जालौर की जनता को भ्रमित किया जा रहा है। आयोजन समिति के कानाराम मेघवाल ने बताया कि आयोजन समिति ने सर्वसम्मति एवं अध्यक्ष के निर्देशानुसार राशि का ब्यौरा पेश किया जा रहा है।आयोजन समिति द्वारा चातुर्मास आयोजन में दिनांक 18.07. 2025 तक 26,50,000 का महाराज के मैनेजर विजय राज को भुगतान किया जा चुका है ।जिसमें टेंट व्यवस्था 13 लाख के विरुद्ध 5 लाख अग्रिम राशि साड़ी कलश नारियल नगर प्रवेश इत्यादि राशि का संपूर्ण भुगतान शामिल है। महाराज की पूरी टीम कौशल्या माता धर्मशाला में निशुल्क व्यवस्था जलंधर नाथ अखाड़े द्वारा की गई । महाराज की टीम के भोजन व्यवस्था हेतु 1 लाख से अधिक किराणे के समान का भुगतान एवं कथा के दौरान विभिन्न व्यय महाराज के साफे, फुल, ढोल ढ़माके प्रसाद इत्यादि सभी आयोजन समिति द्वारा किया जाता रहा है कुल मिलाकर दिनांक 18.7.2025 तक आयोजन समिति का 41,70,545 का व्यय हुआ है। आज भी आयोजन समिति पर करीब 12 से 13 लाख उधार बाजार में चल रहा है, जिसका भुगतान आयोजन समिति को करना है। आयोजन समिति आज जनता को अवगत कराना चाहती है कि हमारे द्वारा किसी प्रकार की रसीद छपवाकर व्यापारी ठेकेदार इत्यादि से चंदा इकट्ठा नहीं किया गया।
विज्ञापन
आयोजन समिति के सदस्यों का व्यक्तिगत प्रयास से सहयोग से करीब 30 लाख रुपए शामिल किया गया है। ऐसी स्थिति में महाराज द्वारा आयोजन समिति को दोषारोपित करना सरासर गलत है जालौर में वैमनस्य फैलाना कभी उचित नहीं है। आयोजन समिति द्वारा महाराज के साथ समर्पित भावना से कार्य किया। महाराज की अपनी अति महत्वाकांक्षा के कारण आयोजन समिति को बैक फुट पर आना पड़ा। आयोजन समिति महाराज के समरसता संकल्प के क्रम निवेदन करती है कि चातुर्मास अवधि में आप दो बार जालौर से बाहर पधारे चातुर्मास संकल्प भंग नहीं हुआ।आपने कथा मंच से आयोजन समिति को बार-बार अपमानित किया क्या यह उचित है।आपने अपने वीडियो में कथा विषय के बारे में प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़े नेता के प्लान में शामिल है आप उनके नाम का खुलासा करें। आपने जालौर जिले के सनातन संतों के बारे में जारी वक्तव्य किया वह उचित था क्या? आपके व्यक्ति को दिए गए राशि 26,50,000 रुपये का खर्च ब्यौरा जारी करें।
प्रेस वार्ता के दौरान नन्दकिशोर जेथलिया,दिलीप सोलंकी,रवि सोलंकी,सुरेश सोलंकी,अशोक गुर्जर, सुरेश सुंदेशा,रतन सुथार,दिनेश महावर, भागीरथ गर्ग, ओम प्रकाश आर्य, जोगाराम मीणा,रमेश मेघवाल, मेथी देवी, मयंक देवड़ा, हेमेंद्रसिंह बगेड़िया,महेश भट्ट,डिम्पलसिंह सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।