तिलक लगाकर दी विदाई, क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जालोर. आहोर उपखंड के चरली स्थित मादा भाखरी मंदिर परिसर में मंगलवार को क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। सुबह 9 बजे आयोजित समापन एवं विदाई समारोह में शिविर संचालक अमर सिंह चांदना ने 180 शिविरार्थियों के भाल पर तिलक कर विदाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिविर में सीखी गई बातें जीवन में भी आत्मसात करनी होंगी। उन्होंने बताया कि पूज्य तन सिंहजी ने समाज की युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के उद्देश्य से श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी। संघ के शिविरों में बालकों को आज के विषैले वातावरण से दूर सतोगुणी जीवन पथ की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी जाती है।
विज्ञापन
जिससे युवा अपने जीवन में संघर्ष के क्षणों में भी डिगायमान नहीं होवे। शिविर के दौरान शिविरार्थियों ने प्रातः काल से लेकर रात्रि 10 बजे तक के नियमित कार्यक्रमों में खेल, बौद्धिक सत्र, यज्ञ तथा इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
इन गांवों के शिविरार्थियों ने लिया प्रशिक्षण :
बेदाना, मोरू, कुआड़ा, पांचोटा, अगवरी, गुड़ा बालोतान, आकोली, धमाणा (सांचौर), बाला आदि गांवों से आए स्वयंसेवकों ने शिविर में भाग लिया।
इनका रहा सहयोग :
निरंजन सिंह, लक्ष्मण सिंह चरली, विनोद सिंह , महेंद्र सिंह, श्रवण सिंह गुडाबालोतान, तखत सिंह बालावत , हिम्मत सिंह मंडला, केसर सिंह ,राम सिंह , इन्द्र सिंह, विक्रम सिंह , मनोहर सिंह , गणपत सिंह , शैतान सिंह मादड़ी , मदन सिंह भैंसवाडा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।