धानपुर में सरगरा समाज की 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जालोर. सरगरा समाज ढंडार पट्टी युवा यूनियन द्वारा आयोजित 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धानपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच इश्वर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह शैतान सिंह उपस्थित रहे।
विज्ञापन
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, इसलिए हार से निराश हुए बिना अगली प्रतियोगिता के लिए नियमित अभ्यास करना चाहिए।
विज्ञापन
उद्घाटन मैच धानपुर और यंगस्टर उम्मेदाबाद के बीच खेला गया, जिसमें यंगस्टर उम्मेदाबाद की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला नागणेशी क्रिकेट क्लब साँथू और माजीसा क्रिकेट क्लब डुडसी के बीच हुआ, जिसमें माजीसा क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला डीएचएस बागरा और ब्राह्मणी क्रिकेट क्लब साँथू के बीच खेला गया, जिसमें बागरा की टीम विजेता रही।
विज्ञापन
इस अवसर पर समाज के भाजपा मंडल महामंत्री हितेश साँथू, भीमाराम चुरा, राजु बाकरा, संजय ऐलाना, भरत थलवाड़, अवी बागरा, हितेश गोल, विक्रम रेवत, भंवरलाल मंडगाव, जितेन्द्र सायला, प्रकाश बैरठ, राजेन्द्र साँथू, नरपत बागरा, विक्रम आकोली सहित समस्त धानपुर युवा यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।