युवा सेवा संगठन लेटा द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत, जिला कलेक्टर के हाथों पोस्टर विमोचन

जालोर. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ओर हरियालो राजस्थान के तहत एक अहम कदम उठाते हुए, युवा सेवा संगठन लेटा द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत जिला कलेक्टर जालौर के द्वारा पोस्टर विमोचन से हुई।
विज्ञापन
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने संगठन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में हरित चेतना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, और इस तरह के अभियान उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विज्ञापन
संगठन के अध्यक्ष यशपाल चौधरी ने बताया कि यह अभियान आगामी 15 दिनों तक जिले के विभिन्न स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाएगा, जिसमें जन-जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय युवाओं, ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
कार्यक्रम में कई समाजसेवियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा इस पहल को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।