विक्रमसिंह करणोत बने महावीर इंटरनेशनल के क्षेत्रीय सचिव

विक्रमसिंह करणोत बने महावीर इंटरनेशनल के क्षेत्रीय सचिव

जालोर. सेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल ने एक बार पुनः आहोर से विक्रमसिंह करणोत पर भरोसा जताते हुए उन्हें संस्थान की केन्द्रीय कार्यकारिणी में स्थान देकर उन्हें क्षेत्रीय सचिव मनोनीत किया है ।

विज्ञापन

संस्थान के नव निर्वाचित अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.ए.वीर अनिल जैन ने बताया कि संस्था ने अपनी स्वर्ण जयन्ति पूर्ण कर एक नये युग में प्रवेश किया है,इस ऐतिहासिक अवसर के बाद संगठन ने अपने लक्ष्यों को नई ऊँचाईयाँ देने का निश्चय किया है। अब प्रत्येक पदाधिकारी से अपेक्षा हैं कि वह इन लक्ष्यों को मूर्त रूप देने में सक्रिय,जागरूक एवं परिणामोंन्मुख भूमिका निभाए। मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि करणोत की कार्य कुशलता,संगठनात्मक दक्षता,अनुभव सम्पन्न नेतृत्व क्षमता ,सक्रिय सहभागिता एवं सेवा के प्रति समर्पण के भावना को देखते हुए उन्हें पुनः केन्द्रीय कार्यकारिणी में स्थान देकर पुनः क्षेत्रीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण एवं गरिमामय पद हेतु मनोनीत किया है।

विज्ञापन

संगठन की दृष्टि से इस बार क्षैत्रिय सचिव मात्र एक पद ना होकर, संगठन के सपनों को पूरा करने की अपेक्षाओं की धुरी हैं। ऐसे में करणोत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रही हैं, करणोत क्षेत्रीय सचिव रिजन -4 का दायित्व संभालेगे। जिसमें इनके अधीन उदयपुर संभाग ,डूंगरपुर-बांसवाड़ा संभाग एवं जालोर-सिरोही संभाग रहेंगे ।अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष जैन ने कहा कि नव मनोनीत क्षैत्रिय सचिव करणोत अन्तरराष्ट्रीय महासचिव वीर सोहन लाल वैद्य एवं अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गौतम जैन के साथ मिलकर उनके दायें हाथ की तरह संगठन का कार्य करते हुए पूरे क्षैत्र में संगठन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।

विज्ञापन

करणोत पूर्व में भी इस संगठन में ज़ोन चेयरमैन, गवर्निंग काउंसिल मेंबर एवं रिजनल सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा भी वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे है जिससे इनके अनुभव का संगठन को लाभ मिलेगा। नव मनोनीत क्षैत्रिय सचिव करणोत ने बताया कि संगठन ने जो मुझ पर भरोसा जताते हुए महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है। मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा एवं संस्था के ध्येय वाक्य “सबकी सेवा सबको प्यार “ एवं “जियो और जीने दो “ की भावना से कार्य करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मिलकर उनके सहयोग सलाह एवं समनवय से सेवा के कार्य करते हुए संगठन को और अधिक मज़बूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।