रोटरी क्लब जालोर ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जालोर. कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए रोटरी क्लब जालोर द्वारा शौर्य स्मारक पर भावपूर्ण कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्मारक पर स्थित टैंक को फूलों से सजाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में देश के वीरों को याद किया गया।
विज्ञापन
क्लब अध्यक्ष विनिता ओझा ने इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस का इतिहास, उसके पीछे की वीरगाथा और भारतीय सेना के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का वातावरण भावुक और राष्ट्रप्रेम से भरपूर रहा। सभी ने एक स्वर में शहीदों को नमन किया और यह संकल्प लिया कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।क्लब सचिव मंजू चौधरी ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, रोटेरियन सदस्यों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें सदैव स्मरण करें।
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की गई। साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और वक्तव्यों के माध्यम से शहीदों को याद किया गया।
विज्ञापन
इस आयोजन में कई वरिष्ठ रोटेरियनगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनमें कानाराम परमार, नंद किशोर जैथलिया, सपना बजाज, तरुण सिद्धावत, डॉ. पवन ओझा, नूर मोहम्मद, संतोष परिहार, अर्जुन चौधरी सहित अनेक सदस्य शामिल थे।