मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर जालोर में 23 सितम्बर को होगा विशाल शौर्य सम्मेलन

मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर जालोर में 23 सितम्बर को होगा विशाल शौर्य सम्मेलन
  • कार्यक्रम को लेकर रावणा राजपूत समाज की हुई बैठक

जालोर.रावणा राजपूत समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जालोर नगर स्थित समाज के सभा भवन में हुआ। बलिदान दिवस आयोजन समिति के जिला सह संयोजक अचलसिंह परिहार ने बताया कि समाज के आदर्श पुरुष हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107 वे बलिदान दिवस पर जालोर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समाज के जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा एवं जिला संयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के उपस्थिति में हुआ ।

विज्ञापन

जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा ने बताया कि 23 सितंबर को जालोर के मलकेश्वर मठ मैदान में बलिदान दिवस पर विशाल शौर्य सम्मलेन का आयोजन होगा। जिसमें जालौर जिले सहित आस पास के विभिन्न जिलों से समाज बंधु भाग लेंगे । सम्मेलन के पश्चात एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम जिला संयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों के गठन पर चर्चा के आगामी समय में तहसील स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया।

विज्ञापन

बैठक को मदनसिंह राठौड़, दलपत सिंह आर्य, महेन्द्रसिंह नारणावास, बिशनसिंह सोलंकी, पुखसिंह भाटी, किशोरसिंह परमार, दलपतसिंह आहोर, भवानीसिंह आहोर, महावीरसिंह बारड, हड़मत सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन सुशीलपालसिंह गहलोत ने किया। बैठक में जिला महामंत्री राजू सिंह बड़ागांव, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह मांगलिया, कार्यालय प्रभारी विक्रम सिंह परमार, जालौर नगर अध्यक्ष बाबू सिंह, कार्यक्रम सहसंयोजक सूर्यपाल सिंह मांगलिया, किशन सिंह कवराडा, सोहन सिंह करड़ा, छगन सिंह चाटवाड़ा, कालू सिंह राजीकवास, रामसिंह मालवाड़ा, भगवान सिंह पंवार सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे ।