नगर परिषद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मारवाड़ी युवा मंच लगाएगा पंखे

नगर परिषद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मारवाड़ी युवा मंच लगाएगा पंखे
  • “हर कक्षा को पंखा” अभियान का शुभारंभ, कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

जालोर. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हर कक्षा को पंखा अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जालोर नगर परिषद क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों की उन कक्षाओं में पंखे लगाए जाएंगे, जहाँ पंखों की कमी है। मंच न केवल पंखों की व्यवस्था करेगा, बल्कि उनकी फिटिंग भी करवाएगा। इस अभियान के पोस्टर का सोमवार को जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे ने विमोचन किया। 

विज्ञापन

इससे पूर्व पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने हेतु 25 पंखे लगाए गए थे। इसके बाद अन्य विद्यालयों से भी मंच को पंखों की मांग प्राप्त हुई, जिसके चलते अब यह कार्यक्रम समस्त नगर परिषद क्षेत्र के उन विद्यालयों तक विस्तारित किया गया है, जहाँ पंखे नहीं हैं। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष मोहित बोहरा, प्रकल्प संयोजक सत्यम मोर, श्रीकांत भूतड़ा, हितेश सोलंकी, दिलीप जैन सहित मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास विद्यार्थियों को गर्मी से राहत और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।