भगवान जम्भेश्वर जन्मोत्सव पर भव्य जागरण एवं प्रसादी का हुआ आयोजन 

भगवान जम्भेश्वर जन्मोत्सव पर भव्य जागरण एवं प्रसादी का हुआ आयोजन 

जालोर. भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी की संध्या पर भगवान श्री जम्भेश्वर के 575 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में श्री गुरु जम्भेश्वर सेवा संस्थान जालोर में भव्य जागरण एवं हवन प्रसादी का आयोजन किया गया।

संस्थान महासचिव डॉ भजनलाल डूडी ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त की रात्रि को भव्य जागरण में कलाकार पंडित मंगलाराम ने भगवान जम्भेश्वर की आरती , साखी एवं भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला के भक्ति भाव की सरिता देर रात बहायी। बड़ी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी सञ्जनों ने श्रद्धा पूर्वक भजनों का श्रवण किया गया।

विज्ञापन

रविवार सुबह समाज के मौजिज लोगों की उपस्थिति में भगवान श्री जम्भेश्वर के 120 शब्दों से पाहल बनाकर हवन में आहुति दी गयी। बिश्नोई समाज के आराध्य और प्रकृति संरक्षण के अग्रदूत जम्भेश्वर भगवान (जाम्भोजी) के ५७५वें जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य समारोहों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष हरिंगाराम ने जाम्भोजी जिन्होंने सन 1485 में बिश्नोई धर्म की स्थापना की, अपने 29 नियमों के माध्यम से पर्यावरण, जीव-जन्तु और मानवीय मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया एवं उनका जीवनदर्शन आज भी समाज के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तम्भ है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भगवानाराम एवं सुरेन्द्र बोला ने अपने उद्‌बोधन से समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ व्यापारिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने का आव्हान किया।

विज्ञापन

समारोह में संस्थान कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गिला , डाँ प्रकाश , ईशराराम , रामकरण , भीखाराम , कैलाश सियाग एएसपी , डॉ विक्रम सिंह , रामूराम , बाबूलाल , एडवोकेट हेमन्त ,चौथा राम जानी आदि उपस्थित रहे।