राम रसोड़े पर युवाओं ने 121 यूनिट किया रक्तदान

राम रसोड़े पर युवाओं ने 121 यूनिट किया रक्तदान

जालोर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेवजी सेवा समिति रीको तृतीय चरण, जालोर द्वारा इस वर्ष भी तृतीय राम-रसोड़ा का आयोजन दिनांक 11 अगस्त से दिनांक 26 अगस्त तक रखा गया है। जिसके उपलक्ष में प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

विज्ञापन

रक्तदान शिविर में रक्तमित्रों द्वारा उत्साह देखा गया और रक्तदान करने के लिए सभी सदस्य सम्मिलित हुए। जिसमें सोमवार को रक्तमित्रों द्वारा "121" यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा बल्ड बैंक में "ओ पॉजिटिव" रक्त की अधिकता होने के कारण 45 " यूनिट "ओ पॉजिटिव" (O+) रक्तमित्रों से रक्तदान नहीं करवाया व जरूरत होने पर उन्होंने रक्तदान करने का संकल्प लिया। जिसमें किसी भी मरीज को रक्त की कमी होने पर रक्तदान किया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष चरणसिंह चौधरी ने दी। मंगलवार को समापन समारोह रखा गया है। जिसमें सभी आमजन धर्म प्रेमी बन्धुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन व शाम 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन जाएगा।

विज्ञापन

जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका कविता पंवार, देशी भजन गायक कानाराम देवासी, सोजत से दिनेश देवासी, मटकी नृत्य कलाकार संजय वैष्णव, डांसर जीतू ढाका, डांसर महेंद्र देवासी होंगे और मंच संचालन गणपत पन्नू देखेंगे। अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाएं।