पंच परिवर्तन द्वारा हम सभी अपने दायित्व को पूर्ण करें - शेखर

पंच परिवर्तन द्वारा हम सभी अपने दायित्व को पूर्ण करें - शेखर
  • कर्तव्य बोध पखवाड़ा के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन

जालोर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में चल रहे पंच परिवर्तन द्वारा सामाजिक सरोकार, पर्यावरण, स्वच्छता,कुटुंब प्रबोधन सहित विभिन्न आयामों पर कार्य करते हुए हमें राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व को समझना चाहिए। यह बात राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कर्तव्य बोध पखवाड़ा के तहत सायला में विचार गोष्ठी में जिला कार्यवाह श्रीशेखर ने बतौर मुख्य वक्ता कहीं। 

विज्ञापन

जिलाध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ की मेजबानी में आयोजित विचार गोष्ठी और स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुनेशकुमार मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं भंवरलाल परमार जिला शिक्षा अधिकारी ने शिरकत की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री शांतिलाल दवे डाइट जालौर ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा किए जा रहे कर्तव्य बोध के तहत कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र परमार, लहरीराम माली, प्रकाशकुमार दवे, सह जिला कार्यवाह चेतनराम, आरपी लुंबाराम चौधरी, सुरेश बेनीवाल सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राठौड़ ने स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती दिवस से प्रारंभ हुए कर्तव्य बहुत पखवाड़ा के कार्यक्रम को सुभाषचंद्र बोस की जयंती तक लगातार चलाने का आव्हान किया तथा जिले में उपशाखा और विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का आव्हान किया। विचारगोष्ठी कार्यक्रम में जिले के समस्त उपशाखाओ से पदाधिकारी मौजूद रहे तथा पीईईओ सिराणा, सहित पूरे स्टाफ ने स्नेहमिलन और स्नेहभोज कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जिला सह संगठन मंत्री गणपतसिंह मंडलावत ने किया। इस दौरान संभाग महिला मंत्री रेखा राठौड़, अंबिकाप्रसाद तिवारी, कपूरसिंह, नाथूराम भाटी,श्रीराम शर्मा, मीना परमार, पारस परमार, कृष्णपालसिंह, बसंत ओझा,करणसिंह, विक्रमसिंह सिराणा, गुमानसिंह, हेमंत परमार और दुर्गसिंह तूरा,परमानन्द जी , बाबूसिंह दहिया, तेजाराम, कांता जीनगर, कमलेश प्रजापत सहित सैकड़ों शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।