पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास शोभायात्रा में उमड़े भक्त, सिरे मंदिर धाम पर लगा रहा तांता

जालोर. जालोर शहर के भैरूनाथ अखाड़े से पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर धाम पर अपने आठवें चातुर्मास के लिए गुरुवार को विशाल शोभायात्रा गाजो बाजो के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास को लेकर भक्तो में उत्साह नजर आया। गुरूवार प्रातः से ही नाथजी के भक्त भैरूनाथ अखाडे में पहुंचने लगे । वहीं पीर गंगानाथ महाराज से आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा। पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर धाम पर अपने आठवे चातुर्मास के लिए प्रस्थान करने से पूर्व भैरूनाथ अखाडे के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने गुरू ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज के आशीर्वाद से विशाल शोभायात्रा के रूप में रवाना हुए । शोभायात्रा में सबसे आगे अश्व पर धर्म का पताका लहरा रहा था, उसके पीछे नौबत नगाड़ों की गूंज के साथ भक्तों का जोश देखते ही नजर आ रहा था। वही इसके पीछे बैड बाजो की भक्तिमय स्वर लहरिया के साथ ढोल ढमाको की गूंज पर भक्ति में लीन महिलाएं नाचती गाती नजर आई। पीर गंगानाथ महाराज रथ पर विराजमान भक्तो को पूरी शोभायात्रा में आशीर्वाद प्रदान करते रहे।
विज्ञापन
वहीं परम्परा के अनुसार चातुर्मास के लाभार्थी धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत परिवार के सदस्य धर्म ध्वजा, छत्र, सोने व चांदी की छडी, चंवर सहित अन्य धार्मिक सामग्री लिये पीर गंगानाथ महाराज के छत्र छाया में साथ रहे। शोभायात्रा में उडते गुलाल के साथ नाथजी महाराज के जयकारो से फिजा भी गुंजयमान हो उठी। इस बार शोभायात्रा एतिहासिक नजर आई वही भक्तो में अपार उत्साह नजर आया। पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास शोभायात्रा में रथो मे सवार हल्देश्वर महादेव मठ के महंत मोहननाथ महाराज, सुराणा मठ के महंत मंगलाईनाथ महाराज, उदयपुर से महंत रेवतीनाथ महाराज, आकोली मठ के मंहत विक्रमनाथ महाराज, धुणिया मठ के महंत सोमपुरी महाराज, सांथू मठ के महंत रणछोड पुरी महाराज, हनुमान व चामुण्डा माता मंदिर के महंत पवनपुरी महाराज,मुंडेश्वर महादेव के महंत बद्रीनाथ महाराज, तखतगढ से अभयदास महाराज, भैरूनाथ अखाडे के योगी प्रेमनाथ महाराज, योगी गोविन्दनाथ महाराज, योगी रामेश्वरनाथ महाराज, योगी आनंदनाथ महाराज, योगी ईश्वरनाथ महाराज,योगी शेरनाथ महाराज, योगी सांईनाथ महाराज, योगी गोपालनाथ महाराज , योगी निर्भयनाथ महाराज, योगी रविनाथ , योगी चेतननाथ, सहित अन्य साधु संतो का सानिध्य रहा। शोभायात्रा में पूरे मार्ग भक्तों की भीड नजर आई एवं जगह जगह भक्तो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
विज्ञापन
शोभायात्रा भैरूनाथ अखाडे से होते हुए हरिदेव जोशी सर्किल, बागोडा रोड, पंचायत समिति से होते हुए सिरे मंदिर तलहटी पहुंची। वहां से पीर गंगानाथ महाराज व भक्तजन सिरे मंदिर धाम पहुंचे । वहां लाभार्थी धर्मनारायण पुत्र थानमल परिवार की ओर से पीर गंगानाथ महाराज का भारतीय संस्कृति के अनुसार सौमेला किया। सिरे मंदिर धाम पर पीर गंगानाथ महाराज ने मंदिरो में पूजा अर्चना कर गुरू ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज की समाधि के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीर गंगानाथ महाराज ने श्रावण मास मंे भक्तो को भक्ति करने सहित आशीर्वाद प्रदान किये। वही शोभायात्रा में पाराशर परिवार, श्री आदेश गौशाला, जय नाथजी लैब, जालोर जिला साउण्ड एसोसिएषन, मारू प्रजापत समाज, माली युवा संघ, फोटाग्राफी एसोसिएषन, माली समाज जालोर, फतेह हिल्स काॅलोनी वासी, पूर्व पार्षद अब्दुल रज्जाक, प्रकाश परमार सहित पुरे मार्ग विभिन्न जगह भक्तो ने जल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई।
विज्ञापन
शोभायात्रा में जालोर शहर सहित आस पास के गांवो के हजारो की संख्या में भक्तो ने शिरकत कर सिरे मंदिर धाम के दर्शन किये। चातुर्मास को लेकर सिरे मंदिर धाम पर दिनभर भक्तो का रेला नजर आया। लाभार्थी धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत परिवार के प्रकाश नारायण , नरेश गहलोत, तरूण गहलोत, अम्बालाल सहित परिवार क समस्त सदस्यो ने भी नाथजी के दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान नवीन सुथार, हितेष प्रजापत, दीपक रामावत, दीपक सुथार, हुकमीचंद सोलंकी, बंशीलाल सोलंकी, प्रवीण लुहार, उत्तम प्रजापत, नंदू सोनी, हरिश देवासी, सुरेश चैाधरी, प्रवीण सुथार, गजेन्द्र सोनी, जीतु सोनी, राहुल सोनी, सुरेश माली, मीठालाल प्रजापत, संदीप खत्री, सहित समस्त अन्य नाथजी के भक्तो ने शोभायात्रा की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।