कथा वाचक अभयदास को बिना अनुमति जुलूस के रूप में मन्दिर जाने से पुलिस ने रोका तो हुई तनातनी

जालोर. जालोर में शुक्रवार शाम को कथा वाचक अभयदास व पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया। दरअसल, जालोर में कथा वाचक अभयदास की ओर से एक स्थान पर चातुर्मास के तहत कथा वाचन कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत कुछ दिनों से अभयदास किले स्थित मन्दिरो के दर्शन करने गए थे, जहां के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मजारों व अतिक्रमण को लेकर कुछ पोस्ट की।
विज्ञापन
इससे सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियां लोगों ने की, इस पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, शुक्रवार शाम को फिर से अभयदास बायोसा मन्दिर जाने के लिए रवाना हुए, कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए बिना परमिशन पुलिस ने जाने से अभयदास को रोक दिया, जिस पर माहौल गरमा गया, अभ्यदास एक अन्यत्र मकान में जाकर बैठ गए और अन् जल त्यागने की बात कही।
विज्ञापन
वहीं उनके कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने शहर में सड़क जाम भी की। एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उन्हें रोका गया था, उन्होंने जुलूस के रूप में जाने की कोई परमिशन नहीं ली थी।
कार्यकर्ताओं ने बारिश में सड़क जाम की
अभयदास के समर्थकों ने जालोर में भीनमाल बायपास के पास सड़क जामकर टायर जलाए। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर रास्ता खुलवाया। कार्यकर्ताओं की ओर से फेंके गए एक पत्थर से एएसपी की गाड़ी के पीछे का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
कथावाचक अभयदास कथा स्थल के नजदीक ही एक घर मे जाकर बैठ गए, उन्होंने कहा कि जब तक बायोसा मन्दिर नहीं जाने दिया जाएगा, तब तक वे अन्न जल त्याग देंगे।
इनका कहना है...
कथा वाचक अभयदास दो दिन पहले भी किले के मन्दिरों में गए थे, वहां उन्होंने जो व्यक्तव्य दिया, उससे सोशल मीडिया पर देखकर यहां कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पैदा हो गयी। शुक्रवार को वे जुलूस के साथ बायोसा मन्दिर जाना चाहते थे, लेकिन जुलूस के रूप में उन्होंने परमिशन नहीं ली थी। इस कारण उन्हें रोका। वे अतिक्रमण का जो आरोप लगा रहे है, उस सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट देंगे तो प्रशासन जांच कर लेगा।
- -ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जालोर