जालोर जिले में 23 नवंबर को 3 लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का तय किया लक्ष्य
जालोर. उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर को आयोजित होगा,जिसमें 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्टर सभागार में जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई। जिसमें पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा कर शत - प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
बैठक में कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को पोलियो अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से 5 साल तक की उम्र के बच्चों के परिवारों को जानकारी देने, अभियान की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी ने बताया कि भारत के पड़ोसी देशों में पोलियो के केस अभी भी आ रहे हैं, इसलिए 5 साल तक के बच्चों को दवा सेवन करवाना ज़रूरी है। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रथम दिवस में बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी एवं दुसरे व तीसरे दिन टीमों द्वारा घर घर जाकर शेष रहे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
3 लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 1154 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जिनमें 1053 स्थाई बूथ, 44 मोबाईल बूथ एवं 57 ट्रांजिट बूथ के रूप में कार्य करेंगे। इस चरण में जिले में शुन्य से 5 वर्ष के 3 लाख 54 हजार 555 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

विज्ञापन
डब्ल्यूएचओ आरआरटी डॉ. अनीता चौहान ने बताया कि पोलियो दवा से एक भी बच्चा वंचित ना रहे इसको ध्यान में रखते हुये हाईरिस्क क्षेत्रों जैसे- ईंट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थल, घुमक्कड़ आबादी में मोबाईल टीम की व्यवस्था की गई है। बाजारों में भी दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
इस दौरान एडिशन सीएमएचओ डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विरेन्द्र हमथानी, उपनियंत्रक जिला चिकित्सालय डॉ. कमलेश मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी लहरीराम माली, समस्त बीसीएमओ समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।