रोटरी क्लब जालोर द्वारा पोलियो पल्स प्रतिरक्षण अभियान में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

रोटरी क्लब जालोर द्वारा पोलियो पल्स प्रतिरक्षण अभियान में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

जालोर. रोटरी क्लब जालोर द्वारा पोलियो पल्स प्रतिरक्षण प्रकल्प के तहत रविवार को एक विशेष सेवा-अभियान आयोजित किया गया। जालोर क्षेत्र के 44 बूथों पर तैनात 176 नर्सिंग स्टाफ को सम्मानस्वरूप फूड पैकेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन के प्रति समाज में जागरूकता लाने तथा स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। रोटरी क्लब द्वारा सभी 44 बूथों पर दवाई पीने वाले बच्चों के लिए चॉकलेट वितरण की व्यवस्था की गई।

विज्ञापन

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटेरियन्स की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से रोटेरियन मोहन पाराशर, कानाराम परमार, तरुण सिद्धावत, पवन ओझा, सपना बजाज, नीरा माथुर , रमजान खान, क्लब अध्यक्ष विनीता ओझा, सचिव मंजू चौधरी,दीपक सुथार, ओम प्रकाश चौधरी और शीला चौधरी सहित अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। क्लब अध्यक्ष विनीता ओझा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ द्वारा पोलियो उन्मूलन में जो अहम भूमिका निभाई जाती है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। रोटरी क्लब का उद्देश्य ऐसे कर्मठ कार्मिकों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाना है।

विज्ञापन

सचिव मंजू चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ जारी रखेगा। रोटरी क्लब जालोर द्वारा संचालित यह पहल समाज में सहयोग, स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।