बागरा में दस दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद अन्तरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में अब तक 1463 रोगियों का हुआ उपचार
- शिविर में 40 पाइल्स के रोगियों का हुआ ऑपरेशन
जालोर. आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री राजेन्द्र सूरि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागरा में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद अन्तरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के चतुर्थ दिन तक कुल 1463 रोगियों को आयुर्वेद दवा का उपचार दिया गया। शिविर में अब तक कुल 40 रोगियों के पाईल्स का ऑपरेशन किया गया है। पंचकर्म चिकित्सा प्रभारी डॉ. सांवलाराम एवं डॉ. नरेन्द्र परमार ने बताया कि 58 रोगियों को में कटिशूल, के जानुशूल, संधिशूल, मन्यास्तम्भ (ग्रीवाशूल) का उपचार पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से किया गया। शिविर के दौरान आयुर्वेद विभाग, जालोर के उपनिदेशक डॉ. भवानी सिंह राजपुरोहित ने अंतरंग रोगी विभाग का निरीक्षण करके भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

विज्ञापन
शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. रामेश्वर गौतम, सह प्रभारी डॉ.विजय राज चाहर, शल्य चिकित्सक डॉ. भरत सुथार,डाॅ. ए.डी. पी. सिंह, वरिष्ठ कम्पाउण्डर हरिओम शर्मा, अशोक सुथार, नरेन्द्र सहरिया एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर स्थल पर प्रातः 7 से 8 बजे तक योग प्रशिक्षक दिनेश सिंह राजपुरोहित व भेराराम सुथार द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम द्वारा सम्पादित किया जाएगा।