सामाजिक अंकेक्षण के लिए 25 ग्राम पंचायतों में कल होगी ग्राम सभाएं
- मनरेगा व पीएम आवास योजना के कार्यों की होगी समीक्षा
जालोर। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोयायटी जयपुर से जारी कार्यक्रमानुसार 26 दिसंबर को जिले के विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है। एक अप्रेल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक के प्रथम छह माह में हुए कार्यों की समीक्षा के लिए जिले की चयनित 25 ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इन सभाओं में गांव के विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट ग्रामीणों के सामने रखी जाएगी और जनभागीदारी से उनकी जांच-पड़ताल की जाएगी।

विज्ञापन
सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया के तहत संबंधित ग्राम पंचायतों में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की टीम की ओर से बीते पांच दिनों तक गहन जांच की गई है। इस दौरान मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत कार्यों, खर्च की गई राशि, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति तथा कार्यों की भौतिक प्रगति का सत्यापन किया गया। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, उनकी सूची ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई जाएगी, ताकि हर ग्रामीण यह जान सके कि उसके गांव में किस योजना के तहत क्या काम हुआ और क्या अधूरा या अपूर्ण रहा। ग्राम सभा में केवल किए गए कार्यों पर ही नहीं, बल्कि उन कार्यों पर भी चर्चा होगी जो स्वीकृत होने के बावजूद धरातल पर नहीं उतर पाए। यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता, लापरवाही या गड़बड़ी पाई जाती है, तो बीआरपी टीम द्वारा उसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा। यह रिपोर्ट आगे संबंधित विभागों को भेजी जाएगी, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
लोकपाल के पास दर्ज करवा सकते हैं शिकायत
मनरेगा लोकपाल नैनसिंह शंखवाली ने बताया कि यदि कोई ग्रामीण सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया या उसकी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वह ग्राम सभा में ही बीआरपी टीम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही शिकायत की एक प्रति मनरेगा लोकपाल को भी भेजी जा सकती है।

विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि एक अप्रेल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि में हुए किसी भी कार्य में धांधली, अनियमितता या नियमों के उल्लंघन की आशंका होने पर संबंधित व्यक्ति लोकपाल जालोर के पास लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायतकर्ता की बात को गंभीरता से सुना जाएगा और नियमानुसार जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिकायत जिला लोकपाल जालोर की मेल आइडी [email protected] पर भी भेज सकते है या व्यक्तिश: उपस्थित होकर भी दे सकते है।
अधिकाधिक ग्रामीणों से भागीदारी की अपील
लोकपाल नैनसिंह शंखवाली ने जिले की सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे 26 दिसंबर को अपनी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में उपस्थित हों। ग्राम सभा में विकास कार्यों की रिपोर्ट को स्वयं देखकर, सवाल पूछकर और सुझाव देकर योजनाओं में पारदर्शिता भी सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही सरकारी योजनाओं का सही लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकता है और कार्य करने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय हो सकती है।
इन ग्राम पंचायतों में होंगी ग्राम सभाएं
सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोयायटी जयपुर से जारी कार्यक्रमानुसार 26 दिसंबर को जिले के विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। आहोर ब्लॉक में डोडियाली व हरजी, बागोड़ा ब्लॉक में वाड़ा नया व नवापुरा ध्वेचा, चितलवाना में केरिया व जानवी, जालोर ब्लॉक में नून, रायपुरिया व रेवत, जसवंतपुरा में तातोल, थूर व तवाव, रानीवाड़ा में मैत्रीवाड़ा, मालवाड़ा व रानीवाड़ा खुर्द, सांचौर में जाखल, कारोला, हाडेतर, पलादर व हरियाली तथा सायला ब्लॉक में सुराणा, पोषाणा, कोमता, ऊनड़ी व रेवतड़ा ग्राम पंचायतों में यह ग्राम सभाएं होंगी।
इनका कहना...
ग्रामीण विकास योजनाओं में विश्वास बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सामाजिक अंकेक्षण महत्वपूर्ण है। सभी बीआरपी व वीआरपी को पूरी पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी नागरिक को ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हुए किसी कार्य को लेकर अनियमितता, भ्रष्टाचार, धांधली, मजदूरी भुगतान, कार्य की गुणवत्ता या माप को लेकर कोई शिकायत है, तो वह जिला लोकपाल की मेल आइडी या लोकपाल कार्यालय में व्यक्तिश: उपस्थित होकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शीघ्र ही लाेकपाल कार्यालय का हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा।
- नैनसिंह शंखवाली, जिला लोकपाल, मनरेगा जालोर