जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन चुनाव में रामकिशन अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, पैनल भी जीता
- लालसिंह ने पुनः मतगणना की मांग की, मुख्य चुनाव अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाया
जालोर. ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के वर्ष 2026-28 के चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह एसोसिएशन भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें रामकिशन रणवां ने 73 वोट से लालसिंह राठौड़ को हराया। साथ ही रामकिशन रणवां के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले रणवां को 547 वोट मिले, वही लालसिंह राठौड़ को 474 मत प्राप्त हुए।

विज्ञापन
एसोसिएशन के कुल 1032 सदस्यों में से 18 जनवरी को मतदान के दिन 1025 सदस्यों ने मतदान किया था। इधर, जीत की ओर बढ़ रहे रामकिशन के समर्थकों का भवन के बाहर धीरे धीरे जुटना शुरू हो गया। जैसे ही जीत की घोषणा की गई तो नारेबाजी और ढोल नगाड़ों से खुशी मनाने लग गए। इसके बाद हारे प्रत्याशी लालसिंह चुनाव कार्यालय पहुँचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुनः मतगणना की मांग की। इस पर रामकिशन के एक समर्थक ने बाहर आकर बाहर खड़े लोगो को अंदर आने का इशारा किया तो भीड़ चुनाव कार्यालय की बढ़ गई और हंगामा शुरू हो गया। हालांकि पुलिस ने मामले को संभालते हुए शांत करवाया।
कुछ समय के लिए हंगामा हुआ, फिर शांत कराया

प्रत्याशी लालसिंह की ओर से रीकाउंटिंग के लिए आवेदन करने आने के दौरान जब वो कक्ष में गए तो रामकिशन के समर्थक की ओर से बाहर खड़ी भीड़ को अंदर आने का इशारा करने पर भीड़ जब अंदर आने का प्रयास कर रही थी तो हंगामा हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि ये अंदर जाएंगे तो हम भी जाएंगे इस बात पर कुछ समय के लिए हंगामा रहा, लेकिन फिर पुलिस ने मामले को शांत कराया।
यह पैनल जीता
ग्रेनाइट एसोसिएशन चुनाव में लालसिंह राठौड़ और रामकिशन रणवां पैनल आमने सामने था, जिसमें रामकिशन का पूरा पैनल जीत गया। जिसमें उपाध्यक्ष प्रथम विनय चौधरी, उपाध्यक्ष द्वितीय शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष तृतीया हरबंशसिंह, सचिव अरविंद चौधरी, सहसचिव प्रथम रतनलाल, सहसचिव द्वितीय महावीर प्रसाद, सह सचिव तृतीय योगेंद्र धौलपुरिया व कोषाध्यक्ष के पद पर राम रतन चौधरी ने जीत दर्ज की है। हालांकि शरद अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वितीय निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
इनका कहना है...
चुनाव नियमानुसार नहीं हुआ है, हमने वोटर्स की कॉपी मांगी है, जनता का फैसला सर्वमान्य है और इस हार को मैं स्वीकार करता हूँ, लेकिन हमें शंका है कि करीब 20 प्रतिशत वोटिंग फर्जी हुई, तो हम चाहते हैं कि एक एक वोट की जांच हो।
-लालसिंह राठौड़, पराजित प्रत्याशी
हमने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना कराई हैं पूरी प्रकिया इनके दोनों अभिकर्ताओं की देख रेख में की गई, चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पुनः मतगणना के लिए आवेदन आया चूंकि हमने परिणाम जारी कर दिया था। हमने किसी प्रकार के एतराज के लिए दो बार सूची जारी की थी।
-राजेन्द्र मेहता, मुख्य चुनाव अधिकारी, ग्रेनाईट एसोसिएशन
चुनाव पूरी प्रक्रिया के साथ निष्पक्षता से हुए है, ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज के विकास को लेकर काम किया जाएगा।
-रामकिशन रणवा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष