पादरली में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई
जालोर। जिले के पादरली कस्बे में जय महाराणा प्रताप राजपूत युवा संगठन पादरली के तत्वावधान में महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

विज्ञापन
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अदम्य साहस, स्वाभिमान, राष्ट्रभक्ति और स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों का विस्तृत वर्णन किया। वक्ताओं ने बताया कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, शौर्य और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता है, जो आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं से महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाने और समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने का आह्वान किया। आयोजन में पादरली के समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने महाराणा प्रताप के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में संगठन की ओर से कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।