आंध्र प्रदेश के खेत में एक पौंड में जालोर के दो युवकों के शव मिले

जालोर. जालोर जिले के दो युवकों की आंध्रप्रदेश में मौत हो गई। वे दोनों वहां कमाने के लिए गए हुए थे। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याण दुर्गम क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक जालौर के सुमेरगढ़ खेड़ा निवासी जलाराम पुत्र अमराराम देवासी व आहोर थाना क्षेत्र के देवकी गांव निवासी भगवतसिंह पुत्र प्रतापसिंह सोलंकी का पपीते के एक खेत में बने पौंड में शव मिले।
विज्ञापन
प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि मोहर्रम के दिन व्यवसायिक अवकाश था, इस कारण ये युवक एक खेत में पपीते खाने गए हुए थे। उसके बाद पौंड पर हाथ धोने के दौरान सम्भवतया फिसलने से यह घटना हुई। इनके साथ एक अन्य युवक भी था, लेकिन दोनों को डूबते देख वो ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाने को दौड़ा।
विज्ञापन
देवकी गांव के एडवोकेट भूरसिंह ने बताया कि भगवत सिंह तीन बहिनों के बीच उनके पिता का इकलौता पुत्र था। आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था, वहीं जलाराम अपने बहनोई के साथ हार्डवेयर का व्यवसाय संभाल रहा था। भगवतसिंह की सालभर पहले ही शादी हुई थी। दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया के बाद गुरुवार को शव जालोर पैतृक गांव पहुंचेंगे।
विज्ञापन