जिला कलक्टर ने सायला उपखण्ड क्षेत्र में सड़कों का किया औचक निरीक्षण
जालोर. जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने गुरुवार को सायला उपखण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पीपीपी मोड पर संचालित सिणधरी-जालोर, जीवाणा-भाण्डवपुर-भीनमाल, मेंगलवा-बावतरा व उम्मेदाबाद-केशवना सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने गोदन पीएचसी का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने आहोर उपखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोदन का औचक निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने ओपीडी देखकर दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके रख-रखाव को लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अवलोकन के दौरान पीएचसी परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, शौचालय साफ रखने, मेडिकल वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण करवाने को लेकर निर्देशित किया।

विज्ञापन
जिला कलक्टर ने ओपीडी की जानकारी लेते हुए पंजीकरण की स्थिति देखी तथा दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने तथा कार्मिकों को निर्धारित समय के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आहोर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित पीएचसी के कार्मिक उपस्थित रहे।