सायला में नि:शुल्क पशु शल्य चिकित्सा शिविर में 1945 पशुओं का उपचार किया
जालोर. जिले के सायला उपखंड मुख्यालय पर नवीन बस स्टेंड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में गुरुवार को संघवी स्व.श्रीमती सुमटीबाई भबुतमल भंडारी परिवार एवं पशुपालन विभाग जालोर के संयुक्त तत्वावधान तीन दिवसीय द्वितीय नि:शुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया।तीन दिवसीय शिविर में कुल 1945 पशुओं का उपचार कर पशुपालकों राहत प्रदान की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी थी। जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह दादाल ने की। अतिथि के नाते पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाअध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, संयुक्त निदेशक डॉ गणपतसिंह सोढा,भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा,भाजपा नेता गणपतसिंह बगेड़ियां भामाशाह चंपालाल भंडारी,जिला महासचिव कांग्रेस सुल्तान खान भाटी,समाजसेवी दुर्गसिंह तूरा,बीबीएचओ डॉ संजय माली,भाजपा पोषाणा रघुनाथसिंह राजपुरोहित,नाथुसिंह तीखी मौजूद रहे।

विज्ञापन
समारोह का आगाज अतिथियों ने भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि तहसीलदार चौधरी में कहाकि दान देना सरल है, लेकिन स्वय भामाशाह परिवार द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर कार्य करना सराहनीय कार्य है।सायला क्षेत्र पशु प्रेमी है।इस प्रकार से जरूरतमंद पशुपालकों लाभ भी मिल रहा है।साथ ही उन्होंने जागरूक होकर पशुपालकों को योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।

विज्ञापन
संयुक्त निदेशक सोढा ने संबोधित करते हुए कहाकि मूक पशुओं के लिए भामाशाह परिवार ने शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में पशुपालकों को लाभ प्रदान किया है।विभाग इस प्रकार के शिविरों के सहयोग के लिए तत्पर है।साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। भामाशाह चंपालाल भंडारी ने स्वागत भाषण देते हुए पिताजी की भावना के अनुरूप मूक पशु सेवा के लिए शिविर का आयोजन कर पशुपालकों को सेवा प्रदान की। शिविर में सेवा देने वाले पशु चिकित्सा टीम को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ संजय माली,चंपालाल भंडारी,सेवानिवृत संयुक्त निदेशक गणपतसिंह, कुइयांलाल जैन,प्रतीक भंडारी,वस्तुपाल जैन,मांगीलाल फोलामुथा,नरपतसिंह मोकनी,कांतिलाल छात्रगोता,नारायणलाल विश्वकर्मा,प्रकाश शर्मा,श्रवण अग्रवाल विपुल दवे,कालूराम सुथार आदि उपस्थित थे।