सोशल ऑडिट के लिए 25 ग्राम पंचायतों में 7 जनवरी को होगी ग्राम सभाएं

सोशल ऑडिट के लिए 25 ग्राम पंचायतों में 7 जनवरी को होगी ग्राम सभाएं
  • मनरेगा व पीएम आवास योजना के कार्यों की होगी समीक्षा 

जालोर। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोयायटी जयपुर से जारी कार्यक्रमानुसार सात जनवरी से जिले के विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। 

विज्ञापन

सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया के तहत संबंधित ग्राम पंचायतों में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की टीम की ओर से एक जनवरी से तीन जनवरी व पांच से छह जनवरी तक गहन जांच की जाएगी। इस दौरान मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत कार्यों, खर्च की गई राशि, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति तथा कार्यों की भौतिक प्रगति का सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे। उनकी सूची ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई जाएगी, ताकि हर ग्रामीण यह जान सके कि उसके गांव में किस योजना के तहत क्या काम हुआ और क्या अधूरा या अपूर्ण रहा। यदि कोई ग्रामीण सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया या उसकी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वह ग्राम सभा में ही बीआरपी टीम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

विज्ञापन

इसके साथ ही शिकायत की एक प्रति मनरेगा लोकपाल को भी भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि शिकायत जिला लोकपाल जालोर की मेल आइडी [email protected] पर भी भेज सकते है या व्यक्तिश: उपस्थित होकर भी दे सकते है।  

इनका कहना...

ग्रामीण विकास योजनाओं में विश्वास बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में सोशल ऑडिट महत्वपूर्ण कदम है। सभी बीआरपी व वीआरपी को पूरी पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी नागरिक को ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हुए किसी कार्य को लेकर अनियमितता, भ्रष्टाचार, धांधली, मजदूरी भुगतान, कार्य की गुणवत्ता या माप को लेकर कोई शिकायत है, तो वह जिला लोकपाल की मेल आइडी या लोकपाल कार्यालय में व्यक्तिश: उपस्थित होकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शीघ्र ही लाेकपाल कार्यालय का हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। 

  • नैनसिंह शंखवाली, जिला लोकपाल, जालोर

-