जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
  • टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन के दिए निर्देश

जालोर . जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।

विज्ञापन

बैठक में जिला कलक्टर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन, एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे, टीबी रोग की शीघ्रता से पहचान, जांच ओर उपचार, अभियान में जनभागीदारी, अधिक से अधिक निक्षय मित्र को कार्यक्रम में जोडने, नाट टेस्ट बढ़ाने आदि गतिविधियों से संबंध में समस्त बीसीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। 

उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत क्लेम में लगे ऑब्जेक्शन का शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़े के आयोजित शिविर में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हाइपरटेंशन, सीबैक फॉर्म, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, परिवार कल्याण , अनीमिया मुक्त राजस्थान, संस्थागत प्रसव, मिसिंग डिलीवरी, संपूर्ण टीकाकरण संबधित कार्यो में कम प्रगति वाली चिकित्सा संस्थानो को कार्य में सुधार के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विभाग के समस्त कार्यक्रम एवं योजनाओं की सूचना निर्धारित समयावधि में पोर्टल में डाटा अपडेशन व चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर आमजन को सुलभ एवं सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, आरसीएचओ डॉ राजकुमार बाजिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार, पीएमओ जालौर डॉ वेदप्रकाश मीणा, एनएचएम डीपीएम चरण सिंह समस्त ब्लॉक सीएमओ सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।