स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रबंधन कर टीबी मुक्त जालोर की परिकल्पना को करें साकार - डॉ. इन्द्रजीत सिंह

- टीबी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के दिये निर्देश
- केएनएसटीडीसी डायरेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जालोर. केएनएसटीडीसी अजमेर के डायरेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को जालोर जिले के दौरा किया। इस दौरान उन्होने टीबी रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने बताया कि कमला नेहरू स्टेट टीबी डेमास्ट्रेशन सेंटर अजमेर के डायरेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह शनिवार को जालोर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने जिला क्षय निवारण केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा का निरीक्षण कर नाट साईट, लैब, स्टोर, दवा वितरण केन्द्र, रिकॉर्ड एवं टीबी रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिला अस्पताल में भ्रमण कर संभावित टीबी रोगी के नाट टेस्ट एवं वल्नरेबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग कर एक्सरे करवाने पर चर्चा की गई।
टीबी रोगी को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
केएनएसटीडीसी के डायरेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला क्षय निवारण केन्द्र में एनटीईपी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होने टीबी रोगीयो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने टीबी रोगीयों को निक्षय पोषण योजना, निक्षय मित्र से पोषण, रोगजान्मुखी सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने फिल्ड स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन कर टीबी मुक्त जालोर की परिकल्पना को साकार करने की बात कही।
विज्ञापन
डॉ. सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की चिन्हित वल्नेरबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग कर नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जांच करवाने एवं टीबी रोग का निदान होने पर शिध्र उपचार प्रारम्भ करने एवं अभियान में जनभागीदारी बढाते हुए जनप्रतिनिधि, प्रमुख व्यक्तियों, धर्मगुरू आदि की सहभागिता बढाने के निर्देश दिए । उन्होने जिले में संचालित हो रहे एक्टिव केस फाईडिंग की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
विज्ञापन
इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, सुरेश कुमार, नारायण लाल, हिमालय सिंह समेत समस्त ब्लॉक के सुपरवाईजर उपस्थित रहे।