भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 20 मेधावी एवं जरूरतमंद बालिकाओं को आधुनिक गियर युक्त साइकिलें की गई वितरित

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 20 मेधावी एवं जरूरतमंद बालिकाओं को आधुनिक गियर युक्त साइकिलें की गई वितरित

जालोर. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, जालोर द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 मेधावी एवं जरूरतमंद बालिकाओं को आधुनिक गियर युक्त साइकिलें वितरित की गईं।

विज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश राम टाक, विशिष्ट अतिथियों में मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट) अकरम मंसूरी, प्रबंधक (मानव संसाधन) सुरेश कुमार तथा शाखा प्रबंधक, जालोर आई.ई. विकास सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जालोर के प्राचार्य गोपाल मीना ने की।

रमेश राम टाक ने कहा कि यह पहल छात्राओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी, उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होगी तथा आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी। प्राचार्य गोपाल मीना ने भारतीय स्टेट बैंक की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए इसे कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने वाला प्रेरणादायक प्रयास बताया। अन्य वक्ताओं ने भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, जालोर की यह पहल समाज में कन्या शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से इस श्रेष्ठ एवं सामाजिक हितैषी पहल के लिए भारतीय स्टेट बैंक के प्रति हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया गया।