बोलेरो की टक्कर से मांडवला में मां-बेटी घायल
जालोर. मांडवला में गुरुवार शाम को हाइवे पर बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को जालोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार हवली देवी पत्नी बाबूलाल चौधरी और उनकी 2 वर्षीय बेटी इशिका कुमारी, निवासी मांडवला, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी को तुरंत उपचार के लिए जालोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बिशनगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।