योग शरीर और मन दोनों को देता है संतुलन - जवानमल सुथार

योग शरीर और मन दोनों को देता है संतुलन - जवानमल सुथार

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे  और आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों, भाजपा पदाधिकारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन बागरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक विक्रम प्रजापत और जेताराम सुंदेशा ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन करवाए।

विज्ञापन

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ प्रेमपाल डांबी ने योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी और सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के पूर्व अध्यक्ष एवं एसएमसी विधायक प्रतिनिधि जवानमल सुथार ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आत्मिक शांति और मानसिक संतुलन का भी मार्ग है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ, संयमित और तनावमुक्त बना सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योग करें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

विज्ञापन

इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मीडिया प्रभारी एवं एसएमसी विधायक प्रतिनिधि बगसिंह राजपुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष रमेशकुमार सुथार (बागरा), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आतमणावास की प्रधानाचार्या राजेन्द्र कंवर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जागनाथ रोड के प्रधानाचार्य भानाराम देवासी, आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत, व्याख्याता रविशंकर, सांवलाराम, प्रदीप भट्ट, हनुमानाराम, गोपाल शर्मा, मांगीलाल देवासी, महेंद्र कुमार लुकड़ा, आशाराम हीरागर, कैलाश कुमार हीरागर, जेरुपाराम देवासी, जगदीशसिंह सिंधल, कानमल, हरीश रांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।