सेवा पखवाड़ा के तहत रेवतड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

सेवा पखवाड़ा के तहत रेवतड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

जालोर. भाजपा मण्डल सायला द्वारा रेवतड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेवतड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधान ढोमीदेवी पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में विधिवत रूप से भारतमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमे मंडल क्षेत्र से कार्यकर्ताओं व आमजन ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

विज्ञापन

प्रधान पुरोहित ने रक्तदान को महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि किसी की आवश्यकता के समय रक्त मिलने से उसको जीवन दान मिल सकता है।यह हमारे लिए सौभाग्यशाली की बात है।

विज्ञापन

भाजपा मंडल महामंत्री व संयोजक राजेंद्र माहेश्वरी ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यों की जानकारी दी। साथ ही रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन दीपसिंह धनाणी के आतिथ्य में दोपहर को समापन में रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।शिविर में कुल 18 यूनिट रक्तदान किया गया।

विज्ञापन

इस दौरान विधानसभा संयोजक मुकेश राजपुरोहित, मंडल महामंत्री नरपतसिंह राजपुरोहित, पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्रमसिंह दहिया, जेठूसिंह राजपुरोहित, शक्ति केंद्र संयोजक छैलसिंह बैरठ, ऋषभ जैन, जीतू राजपुरोहित, पवन कुमार जीनगर, उत्तम आचार्य आदि मौजूद थे।