जालोर में चूंगीनाका के पास थार गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दो जनों की जान ली

- एयरबैग खुलने से गाड़ी सवार की जान बची
जालोर. जालोर जिला मुख्यालय पर बिशनगढ़ रोड स्थित चूंगीनाका के समीप शुक्रवार शाम को एक गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गाड़ी सवार घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाये गए हैं। मौके से क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली में रखवाया है।
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक थार मॉडल की गाड़ी बिशनगढ़ से जालौर की ओर आ रही थी, इस दौरान आगे चल रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आगे चल रही मोटरसाइकिल पर सवार पहाड़पुरा निवासी भरत चौधरी व मनोहर चौधरी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गाड़ी सवार व चालक दोनों घायल हो गए। गाड़ी की तेज गति थी जिस कारण चालक उसको कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी मोटरसाइकिल से टकराते हुए हाईवे पर लगे संकेतक बोर्ड के पिलर से टकरा गई।
विज्ञापन
सीट बेल्ट लगे होने के कारण दोनों एयरबैग खुल गए, जिस कारण गाड़ी में सवार दोनों युवकों की जान बच गई, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस थानाधिकारी अरविंद पुरोहित, एएसआई रामूराम जाणी समेत पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। परिजनों को सूचित किया गया है। घायलों का उपचार जारी है, हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।