सरस्वती स्कूल धानसा के विद्यार्थियों ने रामसीन पुलिस थाने का भ्रमण कर जानी पुलिसिंग

जालोर. निकटवर्ती धानसा गाँव के सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने संस्था निदेशक विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर रामसीन पुलिस थाने का भ्रमण किया। पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराने सहित कानूनी प्रक्रिया, सुरक्षा उपायों और पुलिस की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें पोक्सो एक्ट , महिला सुरक्षा कानून , गुड टच - बेड टच , साइबर अपराध एवं सुरक्षा , आतंकवाद विराधी उपाय , यातायात नियमों एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया गया।
रामसीन पुलिस थाने में थानाधिकारी तेजूसिंह के निर्देशानुसार सहायक उप निरीक्षक कमला , थानसिंह , गोपाराम , रियाज खान आदि ने मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को काउंटर, मालखाना, लॉकअप, कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कक्ष और वायरलेस सिस्टम दिखाया।
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया और सुरक्षा कवच के महत्व को भी समझाया। बच्चों को बताया गया कि किसी अजनबी से सामान न लें और सतर्क रहें। नशे से दूर रहें और अपने परिजनों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। किसी के बहकावे में न आएं और गलत कार्यों में शामिल होने से बचें। साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी देते हुए वर्तमान समय में जागरूक रहकर टैक्नोलॉजी के उपयोग के बारे में सावधान किया गया। साइबर क्राइम का मूल कारण व्यक्ति की लालची प्रवृति और अज्ञानता को बताते हुए इसके सुरक्षा उपयोग पर चर्चा की गई।
थाने की गतिविधियों को समझकर बच्चे उत्साहित दिखे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उनकी कार्यवाही से जुड़े कई सवाल पूछे। संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इस भ्रमण का लक्ष्य केवल पुलिसिंग की समझ विकसित करना नहीं बल्कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाना भी है।
विज्ञापन
विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी , मृत्युभोज , नशा प्रवृति जैसी कुरीतियों के बारे में बताया गया। साथ ही आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था की आवश्यक जानकारी भी दी गई। इस मौके पर प्रवीणकुमार सैन , मंगलाराम , कैलाशकुमार , शौकत खान आदि मौजूद थे।