एक युवक ने जालोर एसपी को परिवाद देकर कहा कि एक कांस्टेबल उसकी गृहस्थी बिखेर रहा है...,

एक युवक ने जालोर एसपी को परिवाद देकर कहा कि एक कांस्टेबल उसकी गृहस्थी बिखेर रहा है...,

जालोर. जालोर जिले के एक व्यक्ति ने जालोर जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर एक कांस्टेबल के विरुद्ध शिकायत की है। शिकायत में युवक ने बताया कि वर्ष 2015 में एक लड़की के साथ उसका विवाह हुआ था, उससे उसका सात वर्षीय बेटा भी है।

विज्ञापन

पिछले कुछ वर्षों से एक भरत मेघवाल नामक पुलिस कांस्टेबल उसकी पत्नी को बरगला कर प्रेम सम्बद्ध बना बैठा है। जब उसे इस बात की भनक लगी तो उसने ऐसा करने से उसे मना किया तो कांस्टेबल ने उल्टा उसे ही गलत तरीके से फ़साने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवक ने कहा कि उसका महाराष्ट्र में व्यवसाय है, पीछे कॉन्स्टेबल ने अपनी वर्दी का रौब दिखाकर उसकी पत्नी को अपने वश में कर लिया है। युवक ने पुलिस अधीक्षक से करड़ा में तैनात कांस्टेबल भरत मेघवाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन

ऑडियो से हुआ खुलासा

युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को कांस्टेबल ने ऐसा प्रेम जाल में फंसाया कि अब पत्नी कुछ बोल भी नहीं पा रही है। इसकी ऑडियो भी युवक ने अपने पास होने की बात कही है।