सिकवाड़ा में चाचा की हत्या के आरोप में दो भतीजों को किया गिरफ्तार

सिकवाड़ा में चाचा की हत्या के आरोप में दो भतीजों को किया गिरफ्तार

जालोर. जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकवाड़ा गांव में गत दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक वणाराम के दो भतीजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया के निर्देशानुसार रामसीन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सिकवाड़ा घटना को प्राथमिकता में लेकर घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सिकवाड़ा पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये।

विज्ञापन

एफएसएल एवं एम.ओ.बी. टीम को घटनास्थल पर बुलाया जाकर साक्ष्य संकलित करवाये गये। इस मामले में वांछित आरोपी देवाराम पुत्र शंकराराम देवासी निवासी सिकवाड़ा व परखाराम पुत्र शंकराराम देवासी निवासी सिकवाड़ा पुलिस थाना रामसीन को मात्र 12 घण्टों में दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो घटना कारित करना स्वीकार करने पर उक्त दोनों को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिनांक 06.10.2025 तक पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों से गहन अनुसन्धान जारी है।

विज्ञापन

पुलिस के मुताबिक जवानाराम पुत्र विरमाराम देवासी निवासी सीकवाड़ा पुलिस थाना रामसीन ने रिपोर्ट पेश की, कि उसके भुआ का लड़का वणाराम (65) पुत्र त्रिकमाराम देवासी निवासी सीकवाड़ा दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे अपने प्लोट में जेसीबी से नीव खुदाई करवा रहा था, उस समय वणाराम व उसकी भाभी सोनी देवी पत्नी शंकराराम निवासी सीकवाड़ा के आपस में 12 बजे बोलचाल हुई थी, शाम को करीब 6 बजे वणाराम गायों का दूध निकाल कर दूध भरने के लिए भट्टे पर जा रहा था, उसी समय आरोपी देवाराम, परखाराम, श्रीमती सोनी देवी पत्नी शंकराराम देवासी निवासीगण सिकवाड़ा द्वारा एक राय होकर वणाराम को रास्ते जाते हुए को रोककर अपने घर पर ले जाकर उसके साथ लाठीयों से मारपीट की, जिससे वणाराम की मौके पर ही मौत हो गई है। इस प्रकरण में पुलिस थाना रामसीन में मामला दर्ज कर अनुसन्धान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।