मेड़ा निचला सोलर प्लांट से केबल चोरी के आरोप में बागरा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

- 82 किलोग्राम तांबा वायर बरामद किया
जालोर. जिले के बागरा थाना क्षेत्र के मेड़ा निचला में स्थापित सोलर प्लांट से केबल चोरी के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 82 किलोग्राम तांबा वायर बरामद किया है। थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि 28 मई 2025 को विक्रम शर्मा पुत्र सतीश शर्मा पेशा प्राइवेट कंपनी में नौकरी हाल निवासी प्रशासनिक अधिकारी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड सुनफ्री एनर्जी आरजेपी 1 प्रा लि. मेडानिचला पुलिस थाना बागरा ने उपस्थित थाना होकर बताया कि कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ब व सनफ्री एनर्जी आरजेपी 1 प्रा.लि. द्वारा ग्राम मेडा निचला जालोर में 200 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जहां वर्तमान मे सोलर एलटी/एचटी केबल बिछाने का कार्य प्रगति पर है, वहां से सोलर केबल कोई अज्ञात जनों द्वारा काट कर चोरी कर दिया है।
विज्ञापन
इसी प्रकार के मामले की विक्रम शर्मा द्वारा 13 व 17 जून को फिर से रिपोर्ट दी गई। ज़िस पर गठित विशेष टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर एवं मुखबिर की सूचना व सीडीआर विश्लेषण के आधार पर आरोपी रवि राणा, विपुल, रमेशकुमार, कैलाश, को गिरफ्तार किया गया। मनौवैज्ञनिक तरीके से पूछताछ की जाकर 28 मई के मामले में 12,100 रूपये व चोरी का माल खरीदार अभियुक्त राजेन्द्रकुमार उर्फ राजुराम को गिरफ्तार कर कुल 48.450 किग्रा तांबा व वायर बरामद किया गया।
विज्ञापन
इसी तरह उपरोक्त आरोपियों से 40,000 रूपये व 82.700 किग्रा वायर व तांबा (माल मसरूका) बरामद किया गया। उपरोक्त दोनों प्रकरणों में वारदात में शामिल रहे आरोपी दिनेश कुमार व चोरी का माल खरीदार सलमान खां फरार होने उनसे अनुसंधान शेष है।
इस तरह चुराते थे केबल
पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों द्वारा कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड व सनफ्री एनर्जी आरजेपी 1 प्रा.लि. द्वारा ग्राम मेडा निचला जालोर में लेबर के रूप में कार्य करते हुये रात्री में मौका पाकर प्लांट में घुसकर सोलर केबल को काटकर तारबंदी से बाहर फेंकना तारबंदी के बाहर बोलेरों केम्पर में डालकर रात्री में अपने भेटाला ग्राम में किराये के रूम में रूकना व अगले दिन बोलेरों केम्पर गाड़ी में गुड़ामालानी बाड़मेर व धानसा पुलिस थाना रामसीन में कबाड़ी की दुकान वाले को सोलर केबल को बेच देते और फिर रुपए बांट लेते थे।
इनको किया गिरफ्तार
1. रवि राणा पुत्र ईसराराम भील उम्र 25 साल निवासी मालियो की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी जिला बाडमेर
2. विपुल पुत्र रमेशकुमार रावणा राजपुत उम्र 20 साल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर
3. रमेशकुमार पुत्र वेनाराम रावणा राजपुत उम्र 45 साल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर
विज्ञापन
4. कैलाश पुत्र मोहनलाल विश्नोई उम्र 21 साल निवासी उपरला पुलिस थाना चोहटन जिला बाडमेर।
5. राजेन्द्रकुमार उर्फ राजुराम पुत्र हेमाराम उम्र 29 साल खटिक निवासी गुडामालानी पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर