पीर शांतिनाथ की 13 वीं पुण्यतिथि पर भक्ति संध्या का हुआ आयोजन

जालोर. ब्रह्मलीन महंत पीर शांतिनाथ महाराज की 13वीं पुण्यतिथि 02 अक्टूबर को मनाई गई। गुरुवार रात तिलक द्वार स्थित भारत माता चौक में विशालतम भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत पीर शांतिनाथ महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्लवन के साथ किया गया। इस दौरान जालोर सहित आसपास के गाँवो से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भजन संध्या में पहुंचे।
विज्ञापन
भजन संध्या की शुरुआत जालोर के स्थानीय कलाकार रमेश लोहार द्वारा गणपति वंदना के साथ आगाज किया। उसके पश्चात् जालोर के प्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती द्वारा गुरु महिमा व नाथ जी तो बोलता अमृत वाणी रे ,जोधपुर कि धरती से गजेन्द्र राव द्वारा राजा भरतरी व गोरक्ष नाथ जी की वाणी गायी। उसके बाद रानी से आई भजन गायिका अनिता जांगिड द्वारा नाथ अमली म्हारो भोलो अमली, केशर कटोरे सहित अन्य कई भजनों की प्रस्तुति दी गयी।
विज्ञापन
सुबह बह्म मुहूर्त में महाआरती के साथ भजन संध्या का सफल आयोजन पूरा हुआ। इस दौरान जोधपुर से महंत शम्भुनाथ महाराज ,भैरूनाथ अखाड़े से योगी आनंद नाथ महाराज , योगी शेर नाथ महाराज ,नागनेची माता मंदिर से गोविन्द नाथ महाराज, झरनेश्वर महादेव मंदिर से सांई नाथ महाराज,मुंडेश्वर महादेव मंदिर बिशनगढ़ से योगी बद्रीनाथ महाराज धुनिया मठ से सोमपुरी महाराज अर्जुन नाथ, कपिल नाथ समेत कई बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन बावड़ी के शैतानसिंह ने किया।