युवक का अपहरण कर 43 लाख मांगने वाले आरोपियों को शरण देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर 43 लाख मांगने वाले आरोपियों को शरण देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर. भीनमाल थाना क्षेत्र के दांतिवास से एक युवक का अपहरण कर 43 लाख रुपए मांगने वाले आरोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 01 अक्टूबर को दानाराम पुत्र जुठाराम चौधरी पेशा व्यापार निवासी निम्बावास ने थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई मनोहरलाल एवं जयप्रकाश पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी फूलण कि पार्टनरशीप में बेंगलुरु व्यवसाय था। फिर जयप्रकाश द्वारा राशि का गबन कर देने से मेरे भाई ने विरोध किया तो उसके बाद से ही मेरे भाई मनोहरलाल का पता नहीं है।

विज्ञापन

फिर बीती रात्रि 12 बजे के आसपास उसका भाई भंवरलाल व 2-3 अन्य लोग गाड़ी लेकर गरबा देख कर वापस आ रहे थे, तो दांतीवास से कांवा खेडा जाने वाले रास्ते पर एक क्रेटा व एक बिना नम्बरी केम्पर जिसमे करीब 10 -12 लोग थे। जिन्होंने आते ही उन पर फायर किया एंव उनकी क्रेटा गाडी के टक्कर मार कर उसे जबरन रोकने का प्रयास किया एव भंवरलाल की गाड़ी के आगे पीछे गाड़ियां खड़ी कर उसे जबरन रोककर मारपीट की एवं भंवरलाल का गाड़ी सहित अपहरण कर लिया एवं मेरे भाई भंवरलाल को उसी की गाड़ी में डाल दिया व साथ वालों को कहा कि भंवरलाल जिन्दा चाहिए तो इसके बाप को कहना कि 43 लाख रुपए जयप्रकाश को पहुंचा दे नहीं तो भंवरलाल एवं मनोहरलाल दोनों की लाश मिलेगी।

विज्ञापन

इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर वारदात में शरीक अभियुक्त के संदर्भ में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त होने पर भीमगुडा करते बस स्टेण्ड तिराया पर पहुंचे, जहां पर अपहृत भंवरलाल पुत्र आदुराम सारण विश्नोई निवासी कावाखेडा उपस्थित मिला, जिससे प्रकरण के घटनाक्रम के संबंध में प्रारम्भिक पूछताछ की गई तो बताया कि उसका अपहरण करने वाले क्रेटा गाडी में राजु पुत्र प्रभु ईशरवाल निवासी नयावाडा, श्रवण पुत्र किशना विश्नोई निवासी जोगाउ व दो अन्य ने उसके साथ मारपीट भी की।

विज्ञापन

ज़िस पर अपहृत भंवरलाल को बंधक बना कर रखने के स्थान पर पहुंचे, जहां पर घर का मालिक व आरोपियों का शरण देने वाला पांचाराम पुत्र हरमलराम गोदारा विश्नोई निवासी सुराचंद पुलिस थाना सरवाना घर पर उपस्थित मिला, जिसको दस्तयाब कर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पांचाराम द्वारा अपहृत भंवरलाल को अपने घर पर बंधक बनाकर रखना व आरोपियों को अपने घर पर शरण देना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है, अपहृत भंवरलाल का मेडिकल करवाकर बाद अनुसंधान उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।