प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रायथल में ईंट भट्टा किया सील, 19 अन्य भट्टों पर कार्रवाई की तैयारी

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रायथल में ईंट भट्टा किया सील, 19 अन्य भट्टों पर कार्रवाई की तैयारी

दिलीप डूडी, जालोर. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सिरोही व आहोर उपखंड कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई में रायथल में एक ईंट भट्टा सील किया गया है। प्रदूषण नियमों की पालना के अभाव में शेष 19 भट्टों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सिरोही ने जालौर जिले में अवैध रूप से संचालित 20 ईंट भट्टों को बंद करवाने का आदेश दिसंबर 2024 में किया गया था, जिसकी पालना में उपखण्ड अधिकारी, आहोर के निर्देशन पर नायब तहसीलदार मनीष कुमार और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी बीआर सियाग के निकट सुपरविजन में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता शंकर बिश्नोई के द्वारा रायथल (आहोर) में मंगलवार को यादव ईंट भट्टा को सील कर दिया गया है, तथा मौके पर स्थित सभी ईंटों को राजस्व विभाग द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है, इकाई प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है कि वह प्रदूषण विभाग से संचालन सम्मति प्राप्त करके दस्तावेज उपखंड अधिकारी, आहोर को पेश करें अन्यथा उक्त ईंटों की नीलामी करके जमीन को कब्जा सरकार ले लिया जाएगा तथा पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति का प्रकरण बनाकर मण्डल मुख्यालय जयपुर प्रेषित कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी इकाई प्रतिनिधि की होगी।

विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि प्रदूषण विभाग,सिरोही द्वारा उपखंड भीनमाल, जसवंतपुरा, बागोड़ा, सायला, जालोर के बचे हुए कुल 19 ईंट भट्टों को भी संबंधित उपखंड अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सील करने की कार्यवाही अतिशीघ्र अमल में लाई जाएगी।

बड़ी संख्या में चल रहे भट्टे

जिलेभर में बड़ी संख्या में ईंट भट्टे संचालित हो रहे है, लेकिन अधिकांश ने स्वीकृति नहीं ले रखी है। साथ ही पर्यावरण नियमों की पालना भी नहीं की जाती है। धुएं के चलते कई शिकायतें भी सामने आई है। अब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सख्ती दिखानी शुरू की है।

विज्ञापन