मोबाइल टॉवरों से 100 से अधिक आरआरयू मशीन चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

- सभी आरोपी पहले टॉवर पर रखरखाव का कार्य करते थे जिसका फायदा उठाकर रात के समय 50 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढकर मात्र 10 मिनट में आरआरयु मशीन के कनेक्शन काटकर चुरा लेते थे
- 01 आरआरयु मशीन की कीमत लगभग तीन लाख रुपए एवं 04 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार
जालोर. निजी टेलीकॉम एयरटेल कम्पनी के टॉवरों से आरआरयु मशीनों की बढ़ती चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए जालोर जिले की रामसीन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालोर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह इंदौलिया के मुताबिक रामसीन थानाधिकारी तेजसिंह के नेतृत्व में आरआयु मशीनों की चोरी के आरोप में राकेश पंवार, चिमनाराम, महिपाल व सुरेश को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक 04 सितम्बर 2025 को गजेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत पेशा प्राइवेट नौकरी निवासी बैठवासिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर हाल आर एस सिक्युरिटी जालोर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 2 व 3 सितम्बर की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एयरटेल कम्पनी के मोबाईल टॉवर पर लगी आरआरयु मशीन को चोरी कर ली गई। मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें संदिग्ध व्यक्ति राकेश पंवार , चिमनाराम, महिपाल व सुरेश को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर इन द्वारा पुर्व में टॉवर कम्पनी में काम करने से मशीन मंहगी व कीमती होने की जानकारी एवं टॉवर पर चढकर लगाने, ठीक करने का पूरा अनुभव होने का फायदा उठाकर एयरटेल कम्पनी के टॉवर से कीमती मशीनों को चोरी कर कम दाम पर आगे बेचने से बड़ा मुनाफा प्राप्त होना एवं कम्पनी में कार्य करने से किसी को भी शक नहीं हो, इस प्रकार दिन प्रतिदिन मोबाईल जीपीएस से टॉवर की लोकेशन ट्रेस कर उक्त टॉवर पर लगी मशीन 50 मीटर ऊंची लगी होने से कम समय में कम्पनी तक मैसेज पहुंचने से पहले चिन्हित स्थान से मशीन चोरी कर वाहन से शीघ्र दूरी तय कर भाग जाते ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। आरोपियों ने इस प्रकार से चोरी करना पेशा बना लिया। लगातार वारदातों को अंजाम देते हुए राजस्थान कई जिलो में अलग-अलग स्थानों पर करीब 90-100 वारदातों को करीब एक साल में अंजाम देना स्वीकार किया। जिसमें थाना भीनमाल/रामसीन / जसवन्तपुरा/बागोडा/सायला/सांचोर/कोतवाली/आहोर /बागरा/रानीवाडा/रानीवाडा/नोसरा जिला जालोर के इन सभी थानों में कुल 34 चोरियां की। इसी तरह जिला सिरोही 18, पाली 9, बाडमेर 3, बालोतरा 2, जोधपुर ग्रामीण 9, जोधपुर कमिश्नरेट 1, नागौर 03, उदयपुर 07, अजमेर 01, से सक्रिय गैंग द्वारा अलग-अलग गैंग बनाकर वारदातो का अंजाम देकर कम्पनी को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया है, आरोपी सुरेश पुलिस थाना आबुरोड रिको जिला सिरोही में 02 प्रकरणो में आरआरयु मशीन चोरी में गिरफ्तार हो चुका है, आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलने की सम्भावना है।
ऐसे देते वारदात को अंजाम
आरोपी मोबाइल के माध्यम से टॉवर की लोकेशन ट्रेस कर अपने सदस्यों के साथ निजी वाहन से कम्पनी के आईकार्ड का उपयोग कर एवं कम्पनी में कार्य करने से का फायदा उठाते हुये 50 मीटर ऊपर टॉवर शीघ्र पहुच कर आरआरयु मशीन के कनेक्श काटकर कम्पनी के कर्मचारी को मैसेज से सूचना पहुंचने से पूर्व मशीन की चोरी कर भाग जाते थे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने राकेश पंवार पुत्र रामनिवास माली निवासी खवासपुर पुलिस थाना बौरुन्दा जिला जोधपुर ग्रामीण व चिमनाराम पुत्र अलपुराम माली निवासी खवासपुर पुलिस थाना बौरुन्दा जिला जोधपुर ग्रामीण व महिपाल पुत्र किशनाराम माली निवासी कौसाणा पुलिस थाना पीपाड सिटी जिला जोधपुर ग्रामीण व सुरेश पुत्र ओमाराम माली उम्र 25 साल निवासी कौसाणा पुलिस थाना पीपाड सिटी जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।