गणपतसिंह मांडोली मृत्यु प्रकरण : सवा साल बाद भी बेटे की हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो 80 साल की माँ, पत्नी समेत पांच बैठे भूख हड़ताल पर

गणपतसिंह मांडोली मृत्यु प्रकरण : सवा साल बाद भी बेटे की हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो 80 साल की माँ, पत्नी समेत पांच बैठे भूख हड़ताल पर
  • पिछले साल अगस्त माह में हुई थी गणपतसिंह की मौत
  • आईपीएस काम्बले ने तीन को माना था संदिग्ध, लेकिन फिर हो गया तबादला

जालोर. जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में 28 अगस्त 2024 को गणपतसिंह की हत्या के मामले का सवा साल बीतने के बाद भी खुलासा नहीं होने पर सोमवार से परिजन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिसमें मृतक गणपतसिंह की 80 वर्षीय माँ, पत्नी, बड़े भाई, व भाई की पत्नी समेत पांच लोग जिला कलेक्टर परिसर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। परिजन इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और हत्या के खुलासे की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कई बार एसपी समेत जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों को भी अगवत कराया। अब परिवार चाहता है कि हमारे बेटे की हत्या के आरोपियों तक पुलिस पहुँचे तो हमें राहत मिले। सोमवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर मृतक गणपतसिंह की माता हवा कुंवर 80 वर्ष, गणपतसिंह की पत्नी भारती कंवर, बड़े भाई अभयसिंह, प्रकाश कंवर, व धीरज कंवर बैठ गए हैं।

विज्ञापन

गणपतसिंह हत्याकांड के बाद परिवार ने खुलासे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया था और उसके बाद परिवार के लोग धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद समाज के मौजिज लोगों व जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने परिजनों को जल्द खुलासे एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था, लेकिन उसके बाद भी खुलासा नहीं हुआ तो परिजन ज्ञापन देते रहे। आखिर परिवार ने सोमवार से भूख हड़ताल का निर्णय लिया। 

आईपीएस काम्बले ने तीन संदिग्ध ढूंढे

इस मामले में अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदार जांच कर रहे हैं, इससे पूर्व साँचोर सहायक पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ कांबले इस मामले की जांच कर रहे थे, उन्होंने तीन लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनका नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उनमें से एक संदिग्ध ने नार्को टेस्ट कराने की सहमति नहीं दी, जिसके बाद जांच आगे नहीं बढ़ सकी और आपीएस कांबले का तबादला हो गया। अब परिजनों ने तीन संदिग्धों व एक पुलिसकर्मी से सख्त पूछताछ की मांग रखी है।