आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • 12 गांवों के लोगो ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

जालोर  बागरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी शिक्षक के द्वारा बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर 12 गांवो के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर प्रदीप के गवांडे को ज्ञापन सौंपा। वही  एसपी के नाम डीएसपी गौतम जैन को भी ज्ञापन सौंपा। 

परिजनों ने ज्ञापन में बताया कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले सरकारी टीचर ने पिछले करीब 4 माह से पीड़िता को रोटी बनाने के बहाने आरोपी के घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर रहा था। 18 जून को पीड़िता के घर आकर पीड़िता के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए जोर देने लगा इसी दौरान पीड़िता चिल्लाई तो परिजन दौड़ कर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। जिसके बाद रात को बागरा थाने में 18 जून लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। 

विज्ञापन

विज्ञापन19 जून को पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। जिसको 6 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया हैं। ज्ञापन में बताया कि आरोपी के राजनीतिक और पहुंच वालो से संबंध हैं। वह गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित कर रहा हैं। जिससे मंगलवार को पीड़ित परिवार सहित 12 गांवों के मेघवाल समाज के लोग कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। और आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने के नारे लगाए। इसके बाद लोगों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया और आरोपी टीचर को 24 घंटों में गिरफ्तार करने की मांग की। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि अगर 24 घंटों में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 26 जून को परिजन फिर धरने पर बैठेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।