पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 23 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर

- शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को किया गया लाभान्वित
- जिला कलक्टर ने लेटा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण, पौधे किए वितरित
जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 23 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित किया गया।
विज्ञापन
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को लेटा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागवार उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पखवाड़े के दौरान मंगलवार को जालोर पंचायत समिति की लेटा, नारणावास व सामतीपुरा, आहोर पंचायत समिति की अजीतपुरा, काम्बा, भोरड़ा व निम्बला, बागोड़ा पंचायत समिति की रंगाला व खोखा, सायला पंचायत समिति की तेजा की बेरी, सीराणा व संगाणा, भीनमाल पंचायत समिति की कोरा व कोटकास्ता, जसवंतपुरा पंचायत समिति की जसवंतपुरा व रामसीन, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा खुर्द, डुंगरी वसूरजवाड़ा, चितलवाना पंचायत समिति की गोमी व रामपुरा तथा सांचौर पंचायत समिति की कुड़ा, डबाल व पालड़ी सोलंकियान ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के दौरान लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरण का निस्तारण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफ़एसए) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य किए गए। वही रास्तों व जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, बिजली विभाग द्वारा झूलते तारों को खिंचवाने व विद्युत पोल सही करवाने, जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की टंकी की सफाई, जल संसाधन विभाग द्वारा बांधों के गेटों की सफाई व मरम्मत की गई। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण और वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधा वितरण किया गया।
विज्ञापन
शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की जनोपयोगी सेवाओं से ग्रामीणों को लाभांवित किया गया।
बुधवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत 25 जून, बुधवार को जालोर पंचायत समिति की बागरा, आकोली व चांदणा, आहोर पंचायत समिति की चरली, दयालपुरा, अगवरी व घाणा, बागोड़ा पंचायत समिति की जैसावास व सोबड़ावास, सायला पंचायत समिति की आसाणा, तुरा व थलवाड़, भीनमाल पंचायत समिति की भागलसेफ्टा व नरता, जसवंतपुरा पंचायत समिति की दांतलावास व माण्डोली, रानीवाड़ा पंचायत समिति की मैत्रीवाड़ा व गांग, चितलवाना पंचायत समिति की रणोदर, सिवाड़ा व मेघावा तथा सांचौर पंचायत समिति की सांकड, करावड़ी व हरियाली ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।