पेड़ धरती का श्रृंगार, माँ के समान ममतापूर्ण तरीके से करें इनका लालन पोषण - शिक्षा मंत्री

पेड़ धरती का श्रृंगार, माँ के समान ममतापूर्ण तरीके से करें इनका लालन पोषण - शिक्षा मंत्री
  • शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में नवीनीकृत 8 कक्षा-कक्षों व श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन का हुआ लोकार्पण

जालोर. श्री सुमतिनाथ जैन संघ रायुपरिया के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में नवीनीकृत 8 कक्षा-कक्षों तथा भामाशाह स्व. चुन्नी बाई पत्नी भूरमल श्रीमाल परिवार के सहयोग से निर्मित श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन का लोकार्पण समारोह गुरूवार को राज्य के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावनर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जालोर जिले के भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पढ़-लिखकर आगे बढ़ने एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की बात कही। उन्होंने श्री सुमतिनाथ जैन संघ रायुपरिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में 8 कक्षा-कक्षों के नवीनीकरण तथा भामाशाह स्व. चुन्नी बाई पत्नी भूरमल श्रीमाल परिवार द्वारा श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन निर्माण करवाने पर भामाशाहों का आभार जताते हुए उनका अभिनंदन किया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ‘हरियालो राजस्थान’ व ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के तहत मानसून के दौरान अधिकाधिक पौधारोपण करने की बात कहते हुए कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है इनका माँ के समान ममतापूर्ण तरीके से लालन पोषण करते हुए उनकी देखभाल करें। उन्होंने भारत में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात कही तथा विद्यार्थियों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

 कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के नवीनीकृत 8 कमरों व श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के परिवाद सुनकर उनके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

सिवणा-रायपुरिया सर्किल पर स्वामी विवेकानन्द मूर्ति का किया अनावरण

 शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सिवणा-रायपुरिया सर्किल जय आबूराज सेवा फाउंडेशन मुम्बई द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया तथा नमन करते हुए उपस्थित लोगों को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात् किये जाने की बात कही। 

विज्ञापन

 इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भंवरलाल परमार, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक मुनेश मीणा सहित गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।