साधु संतों के सानिध्य में बागोड़ा में श्री क्षेत्रपाल गार्डन का शुभारंभ
बागोड़ा/जालोर. ग्राम पंचायत बागोड़ा की ओर से कस्बे में भीनमाल रोड़ पर क्षेत्रपाल मंदिर के सामने विकसित किए गए श्री क्षेत्रपाल गार्डन का लोकार्पण समारोह गुरुवार को संत कृपाराम महाराज व विधायक डॉ समरजीत सिंह के सानिध्य में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में साधु-संतों के सानिध्य के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के रूप में समरजीत सिंह, विधायक भीनमाल ने विधिवत फीता काटकर पट्टिका व गार्डन का लोकार्पण किया। समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। साधु-संतों ने श्री क्षेत्रपाल भगवान के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए गांव की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक समरजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सार्वजनिक उद्यान गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि गार्डन न केवल बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए मनोरंजन एवं विश्राम का केंद्र बनेगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। संत कृपाराम महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए धर्म एवं पेड़ों की रक्षा करने व गांव को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

विज्ञापन
ग्राम पंचायत बागोड़ा की प्रशासक एवं सरपंच संघ अध्यक्ष सुकी कंवर ने बताया कि श्री क्षेत्रपाल गार्डन को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। इसमें हरियाली, बैठने की व्यवस्था, पाथवे तथा बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाएं शामिल हैं। पंचायत का उद्देश्य ग्रामीणों को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के लिए ऐसे कार्य प्रेरणादायी हैं। समारोह के अंत में पूर्व सोसायटी अध्यक्ष जेरूपसिंह चौहान व ग्रामवासियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

विज्ञापन
इस दौरान देवगिरी महाराज मठाधीश भालनी, बाबुगिरी महाराज पुनासा मठ, शिवगिरी महाराज भाडु मठाधीश, आसोतरा धाम से शिष्य धनाराम महाराज, पारसाराम महाराज भलखाडी धाम, मंगलाईनाथ महाराज सुराणा मठ, प्रेमभारती महाराज गजीपुरा मठ, अमरनाथ महाराज निम्बावास मठ, महेन्द्रगिरी महाराज पुनासा, भोपाजी हंजाजी मामाजी धाम बिजरोल खेड़ा सहित कई संतों का सानिध्य रहा।

समाजसेवी मदनसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी आरती सियाग, डिस्कॉम सहायक अभियंता गिगाराम चौधरी, पीईईओ मोवनाराम चौधरी, एडवोकेट पृथ्वी सिंह चौहान, लाखणी सरपंच तोलीदेवी, खोखा सरपंच सलीमखां, नयावाडा सरपंच केलीदेवी, जेरण सरपंच ज्योतिदेवी, डुंगरवा सरपंच रमेश कुमार, लुणावास सरपंच इन्द्रादेवी, नया मोरसीम सरपंच उगमदेवी माली, सेवड़ी सरपंच माधुसिंह राजपूत, मोरसीम सरपंच छैलकवर, चैनपुरा सरपंच पारस कंवर, धुम्बड़िया सरंपच हिमताराम चौधरी, वाडाभाडवी सरपंच किसनाराम, राह सरपंच बरगद खां, कालेटी सरपंच समुदेवी, भालनी सरपंच मंगलीदेवी विश्नोई, कावतरा सरपंच गजेन्द्रसिंह, जेतु सरपंच हीराराम, राउता सरपंच सम्पत कंवर, रंगाला सरपंच जेतीदेवी जाट, सौबडावास सरपंच सरीफखान, नरसाणा सरपंच कमला देवी, वाली सरपंच मुलसिंह सहित बागोड़ा पंचायत समिति के कई जनप्रतिनिधी, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।