राजीविका स्टेट ब्रांड एंबेसडर रूमा देवी 15 को जालोर में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से सीधे संवाद में लेंगी भाग

जालोर. राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित, हार्वर्ड स्पीकर एवं राजीविका स्टेट ब्रांड एम्बेसडर डॉ. रूमा देवी सोमवार को जालोर में रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से राजीविका द्वारा आयोजित “रूमा देवी संग – महिला सशक्तिकरण संवाद" कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। जिला मुख्यालय स्थित होटल इंडियाना पैराडाइज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान जिले की एक हज़ार से भी अधिक महिला उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से रूमा देवी सीधे संवाद करेंगी व उद्यमता से जुड़ी समस्याओं, सवालों व महिला रोजगार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम का यह चौथा संस्करण होगा, जहाँ डॉ. रूमा देवी महिलाओं से सीधे संवाद कर उनके जीवन, संघर्ष और आजीविका संबंधी अनुभवों को सुनेंगी। साथ ही वह उन्हें आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की दिशा में प्रेरित करेंगी। उनका उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को संगठित कर सशक्त बनाना तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है।
विज्ञापन
कार्यक्रम के दरम्यान संवाद के साथ साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा “राज सखी” के अंतर्गत निर्मित खाद्य उत्पादों, वस्त्रों व घर पर उपयोग में आने वाली भिन्न भिन्न वस्तुओं का अवलोकन किया जाएगा।