सावन महीने के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के दर्शन कर मांगा खुशहाल जीवन

जालोर. नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन तीसरे सोमवार को हजारों की बड़ी संख्या मे श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन की कामना की। साथ ही ऐसराणा पर्वत एवं सुनहरे धोरों पर उगी विभिन्न प्रकार की झाड़ियां श्रद्धालुओं का मन मोह रही हैं। जिससे जागनाथ मन्दिर , धोरों एवं पहाड़ो का सौंदर्य भी बढ़ा है।
विज्ञापन
सोमवार को श्रद्धालुओं महादेव के दर्शन अपने लिए खुशाल जीवन की कामना की । जागनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की एवं बिल्वपत्र , पुष्पों व फूलमालाओं से शिवलिंग को सजाया गया। श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के जयकारे भी लगाएं जिससे मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया । श्रद्धालुओं ने महंत महेन्द्र भारती व विष्णु भारती से आशीर्वाद लिया ।
विज्ञापन
महंत महेन्द्र भारती ने कहा की सावन महीने में महादेव के दर्शन करने का विशेष महत्व हैं।नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री जागनाथ महादेव के प्रति श्रद्धालुओं में भारी आस्था हैं इसी कारण सावन महीने में दूर दूर से जागनाथ महादेव के दर्शनों को बड़ी संख्या के श्रद्धालु आते हैं।
विज्ञापन
इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास , जोग सिंह, नारणावास सरपंच (प्रशासक ) जशोदा कंवर, भगवत सिंह, दलपत सिंह, छैल सिंह मांडानी, ईश्वर सिंह, रतन सिंह धवला, मनोहर सिंह भायल,केशा राम राजपुरोहित, विक्रम सिंह, जगदीश सिंह नारणावास, सुमेर सिंह धवला,मांगी लाल राजपुरोहित, जोरावर सिंह, अमित शर्मा , गजे सिंह खुशाल सिंह , जय सिंह, भरत राजपुरोहित, ,सोब सिंह बोड़ा,,हीर सिंह नारणावास , ऐलम सिंह,मंगल सिंह , अनार सिंह आकुना, गंगा सिंह धवला, मदन सिंह,समेला राम जालोर,वाला राम देवासी, हरि राम, रतन लाल, श्याम सिंह धवला, जेठू सिंह धवला, आदि मौजूद थे।