भाजपा को हमने समय दे दिया, अब काम नहीं हुआ तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी - यादव

भाजपा को हमने समय दे दिया, अब काम नहीं हुआ तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी - यादव

जालोर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक जिला प्रभारी सुमन यादव के मुख्य आतिथ्य, वैभव गहलोत, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पुखराज पाराशर के विशिष्ट आतिथ्य एवम जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 11 बजे राजीव गाँधी भवन जालौर में आयोजित हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बने लगभग 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन सरकार अपनी एक भी उपलब्धि जनता को नहीं बता पा रही हैं क्योंकि 2 वर्षों में भाजपा ने केवल पुरवर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का ही कार्य किया है। कहने को डबल इंजन की सरकार हैं, लेकिन दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे है, जिससे आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने जिले के समस्त कांग्रेसजन को एकजुट होकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा चिकित्सा की स्तिथि बदतर, अपराध में भयंकर बढ़ोतरी हुई हैं। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट सी हो गयी हैं। सरकार परिसीमन के नाम पर नगरीय निकायों एवम पंचायत चुनाव को टालने का प्रयास कर रही हैं।

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। मीडिया में आये दिन बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चेन स्कैनिंग, बजरी माफियाओं का आतंक आदि आपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है और ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश भर में चोरी,लूटपाट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। आज भी राजस्थान की जनता पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को याद कर रही हैं हमारी लोककल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के कई लोगों को फायदा मिला था आज की भाजपा सरकार सिर्फ कांग्रेस शासन की योजनाओं का नाम बदलकर ही वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। जालोर जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यों को रोकने का कार्य भाजपा सरकार कर रही हैं जिससे जिलेवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

विज्ञापन

बेठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस राज में हमे सांचोर जिले के रूप में बड़ी सोगात मिली थी लेकिन भाजपा राज ने बिना कोई ठोस कारण सांचौर को जिला निरस्त कर दिया जिससे 150 से 200 किलोमीटर बैठे व्यक्तियो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी कांग्रेसजन कमजोर नही है विपक्ष में विरोध प्रदर्शन, धरना आंदोलन आदि करके भी आमजन की समस्याओं का निस्तारण कवाएँगे।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर ने कहा कि जिले सहित प्रदेश में बिगडती क़ानून व्यवस्था से अपराधी में भय खत्म हो गया है।प्रदेश में बलात्कार,लूट,बजरी माफिया का आतंक बढ़ रहा है। सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। पुरवर्ती कांग्रेस सरकार में जालोर को कई ऐतिहासिक सौगाते मिली थी लेकिन राज बदलने पर भाजपा सरकार ने उन सभी जनहित के कार्यों को रोकने का कार्य किया है जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्मार्ट बिजली मीटर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं के साथ अन्याय कर रही हैं।

विज्ञापन

बेठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क आदि की जनहित समस्याओं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं जिससे प्रदेश वासी त्रस्त एवम व्याकुल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को परिसीमन के नाम पर बार-बार टाला जा रहा है जबकि बहुसंख्यक नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। संविधान के अनुच्छेद 243 यू तथा अनुच्छेद 243 ई, साथ ही पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 17 तथा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 200 की धारा 7 में स्पष्ट प्रावधान है कि नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यकाल 5 वर्ष का है तथा कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व इन संस्थाओं के चुनाव करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करना आवश्यक है, किन्तु राज्य सरकार द्वारा संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन कर इन संस्थाओं के चुनाव टाले जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन के नाम पर जो मनमाने तरीके से वार्डों एवं पंचायतों का गठन किया जा रहा है उसका हम समस्त कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करते हुये इनका नियमानुसार गठन करवाने का प्रयास करेंगे।

बैठक को प्रदेश सचिव हरीश परिहार, पीसीसी द्वारा नियुक्त भीनमाल प्रभारी श्रवण पटेल, सरोज चौधरी, रमिला मेघवाल,पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,प्रदेश महासचिव उम सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने किया।

बैठक समाप्ति के पश्चात् समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर राजीव गांधी भवन से कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जालौर द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों में देरी सहित जिले स्थानीय जनहित मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के प्रति विरोध करते हुए राज्यपाल राजस्थान के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालौर को सौंपा।

 प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव दिलीप चौधरी, आहोर प्रधान संतोष कंवर,संगठन महासचिव वीरेंद्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष ईशराराम विश्नोई, जुल्फिकार अली, कल्याण सिंह बोकड़ा,ममता जैन, भरत सराधना,जितेन्द्र कसाना, भोमाराम मेघवाल, सवाई सिंह चंपावत,मुमताज अली, गलबाराम मीणा, शेलष देवासी,मांगीलाल भील,पूर्व प्रधान पदमाराम सरगरा, मदनलाल दहिया,महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा,युवा जिलाध्यक्ष दीपक मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग,बस्तीमल चौहान, खसाराम मेघवालआम सिंह परिहार,सी एल गहलोत, सोनाराम मेघवाल, कैलाश शर्मा,बसंत सुथार,लक्ष्मण सांखला,आसुराम देवासी, पीर सिंह मालपुरा, महेन्द्र पाल सिंह चेकला,मोती सिंह बालावत, शीला चौधरी, जुबैदा बानो, गीता श्री,बंशीलाल माली,सुरेश मेघवाल, कृष्ण कुमार वनिका,महेंद्र सोनगरा, किशनाराम चौधरी, मोडाराम मीणा, कपूराराम परिहार, आंसू खान,सुरेश थांवला, चन्द्र सिंह तूरा,सूरजपाल सिंह सुराणा,वर्षा जेन,खुशाल सिंह राजपुरोहित, महेन्द्रपाल सिंह पोसाणा, लाल सिंह भुण्डवा, गोपाल देवासी, कमलसिंह, आलम खान ख़ेतलावास,मुस्ताक अली, बाबूखान, मांगीलाल भील खरल, इंद्रसिंह दहिया, आसुखान पूनावास,चंपालाल जैन, देवाराम मेघवाल, जगदीश सरगरा, भोलाराम मेघवाल, नरपत सिंह राव कोमता, सांवलाराम चौधरी कोमता, वगताराम चौधरी, अमरसिंह जालमपुरा, बाबूसिंह तालियाना, वगताराम भील, टीलाराम, पकाराम मेघवाल, पोलाराम मेघवाल, मंगलाराम मेघवाल, कपाराम भील,किशनलाल विश्नोई, भरत शर्मा,दीपाराम मेघवाल, भरत मेघवाल, इंद्र कुमार मेघवाल, कानाराम सिंघल सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।