सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
  • सांसद लुम्बाराम चौधरी दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे प्रेस वार्ता, प्रातः 7.45 बजे हनुमानशाला स्कूल से ‘रन फॉर यूनिटी’ का होगा आयोजऩ

जालोर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर, शुक्रवार को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 7.45 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला से स्टेडियम तक एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया जायेगा तथा सांसद लुम्बाराम चौधरी दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार 150/यूनिटी मार्च पर प्रेस वार्ता करेंगे।

विज्ञापन

 जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को गरिमा के साथ मनाने एवं उनके आदर्शों-राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति तथा सेवा भावना-को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए सरदार@150 समारोह देशभर में आयोजित किए जा रहे है। इन समारोहों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे पदयात्रा (एकता मार्च), निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, पॉडकास्ट तथा क्विज आदि का आयोजन मेरा युवा भारत के माध्यम से किया जायेगा। 

राजकीय विद्यालयों में निपुण संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ सहित मेगा अभिभावक शिक्षक बैठक का होगा आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को शुक्रवार को जिले के सम्पूर्ण राजकीय विद्यालयों में अभिभावकों एवं समुदाय को विद्यालय शिक्षा से जोड़ने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए “निपुण राजस्थान अभियान“ के अन्तर्गत निपुण संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मेगा अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों व जनप्रतिनिधियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

विज्ञापन

बैठक में बच्चों की अधिगम प्रगति, उपस्थिति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा विद्यालय के समग्र सुधार पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ-साथ मेगा पीटीएम के दिन श्री कृष्णभोज का आयोजन भी किया जायेगा। जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत के आवंटित विद्यालयों में “मेगा पीटीएम“ में उपस्थित रहकर संबलन प्रदान करेंगे साथ ही कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण भी करेंगे।

प्रभावी संचालन, समन्वय व पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन

उन्होंने बताया कि जिले में कायक्रमों के प्रभावी संचालन, समन्वय एवं पर्यावेक्षण के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय आयोजन समिति गठन का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर को अध्यक्ष, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समन्वयक व जिला युवा अधिकारी, माय भारत केन्द्र जालोर को सदस्य सचिव बनाया गया है तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य, नगर परिपषद जालोर के आयुक्त, जिला खेल अधिकारी, सी.ओ. भारत स्काउट एवं गाइड के प्रभारी व एन.सी.सी./एन.एस के प्रभारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।